IND vs PAK Women’s Asia Cup T20 2024: India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज

0
539
IND vs PAK Women's Asia Cup T20, 2024

IND vs PAK Women’s Asia Cup T20, 2024: इंडियन महिला टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से महिला T20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से हराया। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाकिस्तान को 19.2 ओवर में महज 108 रन पर रोकने के बाद इंडिया (india) ने 3 विकेट पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंडियन गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को शुरूआती झटके देते हुए 2- 2 विकेट लिये. दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। श्रेयंका पाटिल को भी 2 विकेट मिले।

इंडिया ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (shefali verma) (40 रन) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) (45 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 गेंद में 85 रन की पार्टनरशिप (Partnership) से यह लक्ष्य महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। शेफाली (29 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने पहले ही ओवर में सादिया इकबाल पर स्क्वायर लेग में शानदार चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये और फिर इसी गेंदबाज के दूसरे ओवर में मिडविकेट और एक्स्ट्रा कवर पर 2 चौके और जड़े। मंधाना शुरू में सतर्क होकर खेली, उन्होंने दूसरे ओवर में फातिमा सना पर मिडविकेट पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया। इसके बाद आक्रामकता दिखाते हुए उन्होंने 31 गेंद में 9 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी।

दोनों शानदार लय में थीं और आतिशी शॉट्स लगाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन दोनों ही चूक गयीं। इस दौरान शेफाली ने छठे ओवर में पारी का पहला छक्का तुबा हसन की गेंद को स्क्वायर लेग में स्वीप करते हुए जड़ा। विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहीं मंधाना ने 8वें ओवर में तुबा हसन की गेंदों को धुनते हुए 5 चौके जड़कर इस ओवर से टीम के स्कोर में 21 रन जोड़े। पर सईदा अरूब शाह की गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर आलिया रियाज को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। उनकी जगह क्रीज पर उतरीं दयालन हेमलता ने आते ही 11वें ओवर में नशरा संधू पर लगातार 3 चौके लगा दिये।

पहले विकेट की पार्टनरशिप (Partnership) टूटते ही शेफाली की लय भी बिगड़ गई और वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सकीं। 12वें ओवर में सईदा अरूब शाह ने उन्हें बोल्ड किया, तब India का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन था। हेमलता भी 14 रन बनाकर नशरा संधू की गेंद का शिकार हुई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला की पाकिस्तानी महिला टीम के केवल 4 खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी। सिदरा अमीन 25 रन बनाकर उसकी शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा फातिमा सना ने नााबद 22, तुबा हसन ने 22 और मुनीबा अली ने 11 रन बनाये। पारी के दोनों छक्के फातिमा सना ने 19वें ओवर में राधा यादव के ओवर में लगाये।

गेंदबाजी करने उतरी इंडियन टीम को दूसरे ही ओवर में सफलता मिली, जब वस्त्राकर (31 रन देकर 2 विकेट) ने गुल फिरोजा को आउट किया। एक ओवर बाद वस्त्राकर ने दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को शॉर्ट गेंद पर आउट कर दिया। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन हो गया। इंडियन गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। ऑफ स्पिनर श्रेयंका (14 रन देकर 2 विकेट) ने आलिया रियाज को मिडविकेट पर जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान के लिए साझेदारी बनाना तो दूर बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। इंडियन गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेना जारी रखा।

पाकिस्तान की कप्तान निदा डार भी आउट गए, जिन्हें दीप्ति (20 रन देकर 3 विकेट) ने हेमलता के हाथों लांग ऑन पर कैच आउट कराया। दायें हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (14 रन देकर 2 विकेट) ने अपने स्पैल की अंतिम 2 गेंदों पर 2 विकेट लिये। उन्होंने पहले सिदरा अमीन को और फिर अगली गेंद पर इरम जावेद को पगबाधा आउट किया।

पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन हो गया था। इसके बाद तुबा हसन (22) और फातिमा सना (नाबाद 22) ने 7वें विकेट के लिए 31 रन की पार्टनरशिप (Partnership) कर पाकिस्तानी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन यह पार्टनरशिप तुबा हसन के आउट होने से 18वें ओवर में टूट गई। दीप्ति ने 18वें ओवर में फिर नशरा संधू के रूप में तीसरा विकेट लिया। अंत में सना ने 19वें ओवर में राधा पर 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को 100 रन के पार पहुंचाया।

इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह।

महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल (Full schedule of Women’s Asia Cup 2024)
19 जुलाई यूएई बनाम नेपाल, नेपाल 6 विकेट से जीता
19 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान, भारत 7 विकेट से जीता
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई भारत बनाम यूएई
21 जुलाई नेपाल बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल

ये भी पढ़ें-:

BPSC Teacher: बिहार Teacher बहाली Exam में 10 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी या नहीं, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश

Darbhanga News: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुआ मर्डर

BPSC Teacher : BPSC Teacher बहाली Exam में बढ़ा आरक्षण मिलेगा या नहीं? BPSC अध्यक्ष ने किया साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here