IND vs PAK WCL 2024: India बना चैंपियन, Pakistan को WCL 2024 के फाइनल में 5 विकेट से हराया

0
639
IND vs PAK WCL 2024

IND vs PAK WCL 2024: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इंडिया ने इस टूर्नामेंट का पहला ट्रॉफी अपने नाम किया। ग्रुप स्टेज में इंडिया (India) को 2 मैचों में जीत और 3 में हार मिली थी। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट की वजह से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी। वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज पर 4 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था।

शनिवार को बर्मिंघम (Birmingham) में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। 157 रनों के जवाब में इंडिया ने अंबाती रायडू (ambati raydu) के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए और 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

इंडियन टीम की पारी (Indian team innings)
पाकिस्तान टीम के द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम की शानदार शुरुआत हुई। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और अंबाती रायडू (ambati raydu) के बीच पहले विकेट के लिए 34 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे आमिर ने तोड़ा। उन्होंने रॉबिन उथप्पा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सुरेश रैना (Suresh Raina) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा गुरकीरत सिंह मान ने संभाला। उन्होंने रायडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की पार्टनरशिप की। रायडू इस मुकाबले में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए। उन्होंने 166.66 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, मान 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस मुकाबले में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 30 रन बनाए। वहीं, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 15 और इरफान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए आमिर ने 2 विकेट लिए जबकि सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को 1-1 विकेट लिए।

पाकिस्तान टीम की पारी (Pakistan team innings)
पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन शुरुआत धीमी हुई थी। कामरान अकमल (Kamran Akmal) और शरजील खान (sharjeel khan) के बीच पहले विकेट के लिए 14 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने तोड़ा। उन्होंने शरजील को राहुल शुक्ला (Rahul Shukla) के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद मोर्चा कामरान और सोहेब मकसूद ने संभाला। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 30 रनों की पार्टनरशिप की। मकसूद 12 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, अकमल 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। इस मैच में युनिस खान ने 7, मिस्बाह-उल-हक ने 18, आमिर यामीन ने 7 रन बनाए। वहीं, शाहिद अफरीदी और सोहेल तनीर 4 और 19 रन बनाकर नाबाद रहे। India के लिए अनुरीत सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान को 1-1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है (The playing 11 of both the teams is as follows)
इंडियन टीम की प्लेइंग 11 (Indian team’s playing 11): रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह।

पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11 (Pakistan team playing 11): कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।

ये भी पढ़ें-:

World Championship of Legends 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां देखें?

Bypoll Results 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों की उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहाँ से जीत हासिल की

BSNL Recharge Plans : BSNL सिर्फ 91 रुपये में दे रहा है 90 दिनों की वैलिडिटी, जानें इस खास प्लान और ऑफर के बारे में

Acharya Chanakya Niti: जीवन में सफल होना है तो अपनाएं आचार्य चाणक्य की ये 5 आदतें, नहीं तो Life हो जाएगा बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here