India vs Nepal Asia Cup 2023: इंडिया के खिलाफ पहली बार International match खेलेगा नेपाल, बारिश हुआ तो बिगाड़ सकती है खेल

0
607
india-vs-nepal-asia-cup-2023

India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया (team india) का पहला मुकाबला शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के साथ मैच खेला, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया और मैच का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिल गया. अब टीम इंडिया (team india) टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज (4 सितंबर) नेपाल के साथ खेलेगी. यह मैच भी पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा (Pallekele International Cricket Stadium), जहां टीम इंडिया (team india) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच खेला गया था. बता दें कि पहली बार इंडिया (india) और नेपाल (Nepal) का मुकाबला वनडे में होने वाला है. वहीं, पल्लेकेले में 4 सितंबर को एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है. यदि इंडिया (india) का लगातार दूसरा मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो सुपर 4 में टीम इंडिया (team india) क्वालीफाई (qualify) कर पाएगी या नहीं, इसको लेकर क्रिकेट प्रेमी के मन में सवाल खड़े हो गए हैं. आप को बताते है बारिश की वजह से दूसरा मैच भी रद्द हुआ तो क्या होगा.

India vs Nepal Asia Cup 2023: इंडिया के खिलाफ पहली बार International match खेलेगा नेपाल, बारिश हुआ तो बिगाड़ सकती है खेल

बारिश की वजह से India और Nepal के बीच मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
4 सितंबर को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में बारिश की संभावना है. ऐसे में यदि इंडिया (india) और नेपाल (Nepal) के बीच मैच में भी बारिश ने बाधा डाला और मैच रद्द हो गया तो नियम के अनुसार इंडिया और नेपाल को 1-1 अंक दे दिए जाएंगे. जिसके कारण प्वाइंट्स टेबल (points table) में इंडिया के पास 2 अंक हो जाएंगे और सुपर 4 स्टेज में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, नेपाल (Nepal) ने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से हार गया है. ऐसे में यदि उसका दूसरा मैच इंडिया (india) के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुआ तो उसे 1 अंक मिलेंगे. Team India प्वाइंट्स टेबल में नेपाल से आगे होगा और सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगा.

टीम इंडिया (team india) नेपाल से हार गया तो क्या होगा
नेपाल को इंडिया को हराना बड़ा मुश्किल है. क्रिकेट है कुछ भी हो सकता है यदि उलटफेर हुआ और गलती से नेपाल इंडिया को हरा दिया तो नेपाल की टीम 2 अंक के साथ सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, टीम इंडिया के पास केवल 1 अंक ही होंगे. लेकिन ऐसा होना बहुत मुश्किल है. कोई बड़ा चमत्कार होगा, तभी नेपाल इंडिया से मैच जीत पाएगी.

इंडिया ने हराया नेपाल को तो क्या होगा
नेपाल की टीम के खिलाफ इंडिया को जीत मिलती है तो इंडिया को 2 अंक मिलेंगे. ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में इंडिया के पास 3 अंक हो जाएंगे और वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगा.

यह भी पढ़ें :

*Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह लौटे India, जानिए कारण क्या है?

*World Cup 2023: विश्व कप के लिए Team India का एलान जल्द, जानें फाइनल 15 खिलाड़ी

*Bihar Politics: CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राबड़ी आवास, I.N.D.I.A की बैठक के बाद सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

*IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में India और Pakistan की मुकाबला आज, कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?

*One Nation One Election: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले ‘वन नेशन-वन इनकम’ करें PM Modi: Tejashwi Yadav

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here