IND vs NZ 2nd Test: इंडियन टीम न्यूजीलैंड को देंगी देगी करारा जवाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
104
IND vs NZ 2nd Test
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की टीम अभी तक Indian सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस बार वह India के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें से उसने पहला मैच जीत लिया है। अब सीरीज का दूसरा मैच 24-10-2024 सुबह 9.30 बजे से पुणे (Pune) में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेलेगी।

India Vs New Zealand 2nd Test: भारतीय टीम अपने सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसका दूसरा मैच 24- 10-2024 से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेला जाएगा। यह मैच इंडियन समय अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेलेगी। मौजूदा सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन टीम 8 विकेट से हार गई थी। पहला टेस्ट जीतकरन्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें-: MS Dhoni IPL 2025: IPL 2025 में कंफर्म नहीं है MS Dhoni का खेलना, CSK के CEO ने सब कुछ साफ़ किया

India Vs New Zealand का टेस्ट इतिहास (India Vs New Zealand Test history)
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अभी तक भारतीय सरजमीं पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 1955 में India दौरे पर आई थी, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के 3 मैच ड्रॉ रहे थे।

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 1965 में India आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। तब इंडियन टीम ने उसे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। फिर 4 साल बाद यानी 1969 में न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर इंडियन दौरे पर आई और इस बार उसने भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट जीता। इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। इस बार भी एक मैच ड्रॉ रहा।

पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम हारी थी
India Vs New Zealand के बीच पिछली टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी। यह सीरीज Indian सरजमीं पर हुई थी, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अगर ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम भारी नजर आता है। ये दोनों रिकॉर्ड नीचे देखे जा सकते हैं। India में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का रिकॉर्ड

कुल सीरीज: 12
India जीता: 10
New Zealand जीता: 00
ड्रा: 2

India Vs New Zealand के बीच कुल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 23
India जीता: 12
New Zealand जीता: 7
ड्रा: 4

India में टेस्ट मैचों में New Zealand टीम का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 37
India जीता: 17
New Zealand जीता: 3
ड्रा: 17

India और New Zealand के बीच कुल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 63
India जीता: 22
New Zealand जीता: 14
ड्रा: 27

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वाड: (India-New Zealand squads for Test series)
भारतीय टीम (Indian Team): रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team): टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।

ये भी पढ़ें-:
Ekta Kapoor: कानूनी पंजे में फंसी एकता कपूर, ‘गंदी बात’ मामले में पुलिस ने की पूछताछ, POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ FIR

MS Dhoni IPL 2025: IPL 2025 में कंफर्म नहीं है MS Dhoni का खेलना, CSK के CEO ने सब कुछ साफ़ किया

Isha Ambani: ईशा अंबानी को मिला ‘आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’, अपने लुक से लूटी महफिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here