India vs Zimbabwe 3rd T20 2024: इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, India ने बनाई 2-1 से बढ़त

0
696
India vs Zimbabwe 3rd T20 2024

India vs Zimbabwe 3rd T20 2024: इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच जारी 5 मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया। तीसरे मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। 183 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गया। PLAYER OF THE MATCH Washington Sundar

इंडिया की 23 रन से जीत मैच
इंडिया (India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच जारी 5 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 23 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से अपनी बढ़त बना ली है। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। सिकंदर रजा की टीम एक बार फिर गेंद और बल्ले से फ्लॉप साबित हुई।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 183 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गया।

जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत इस मैच में झटके के साथ हुई। उन्हें पहला झटका आवेश खान ने मधवेरे के रूप में दिया। वह सिर्फ एक रन बना सके। इसके बाद विकेटों के गिरने झड़ी लग गई। 7 ओवर के अंदर जिम्बाब्वे के 5 विकेट गिर गए। इस मैच में मारुमनी 13, बेनेट चार, रजा 15, कैंपबेल एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा मायर्स और मदांडे ने संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसे सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने मदांडे को आउट किया। वह 26 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मायर्स 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 45 गेंदों में अपना पहला T20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। इसके अलावा मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद रहे। India के लिए सुंदर ने 3 और आवेश ने 2 विकेट लिए। वहीं, खलील के नाम 1 विकेट लिए।

जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Squad)
तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा।

इंडियन टीम (Indian Squad|)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद

ये भी पढ़ें-:

Gautam Gambhir Team India Head Coach: गौतम गंभीर बने इंडियन टीम के मुख्य कोच, दिग्गजों ने दी बधाई

Jammu and Kashmir Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में 4 जवान शहीद, 6 घायल

Bihar B.Ed Entrance Exam Result Released 2024: B.Ed एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर

CTET Exam July 2024: दरभंगा में दूसरे के बदले CTET का Exam देते 12 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, Students से लिया था मोटा पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here