IND W vs UAE W T20 Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 में आज India का सामना UAE से हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब India अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के साथ खेलेगा। UAE के खिलाफ जीत के साथ इंडियन टीम ग्रुप A की अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। उनके खाते में 4 अंक हैं और नेट रनरेट +3.386 का है।
दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium in Dambulla) में खेले गए इस मुकाबले में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। India ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। 202 रनों के जवाब में UAE 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकीं। India ने यह मुकाबला 78 रनों से जीत लिया।
UAE Team की पारी
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की Team शुरुआत अच्छा नहीं हुआ। UAE Team को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। रेणुका सिंह ने तीर्था सतिश को आउट किया। वह सिर्फ 4 रन बना सकीं। इसके बाद पूजा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं रिनिथा को आउट किया। वह सिर्फ 7 रन बना सकीं। इसके बाद समायरा 5 रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशा ओजा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, खुशी 10, हीना 8 और रितिका 6 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कविशा 40 रन बनाकर नाबाद रहीं। India के लिए दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि रेणुका, तनूजा, पूजा और राधा को 1-1 विकेट लिए।
India Team की पारी
इस मुकाबले में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 23 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई। कविशा ने उप-कप्तान मंधाना को रिनिथा रजिथ के हाथों कैच आउट कराया। स्टार बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सकीं। वहीं, शेफाली 37 रन बनाकर आउट हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं दयालन हेमलता सिर्फ 2 रन बना सकीं। इसके बाद मोर्चा हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे कविशा ने 12वें ओवर में तोड़ा। जेमिमा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया उन्होंने कप्तान के साथ 75 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) निभाई। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ने 29 गेंदों का सामना किया और 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 220.68 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 1 छक्का लगाया। पूजा वस्त्राकर और ऋचा के बीच 20 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई। UAE के लिए कविशा ने 2 विकेट चटकाए जबकि समायरा और हीना को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
India: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।
UAE: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।
ये भी पढ़ें-:
Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें
BPSC TRE 0.3 Exam: BPSC के तीसरे चरण की Teacher बहाली Exam में पहले दिन 8 मुन्नाभाई गिरफ्तार, पूर्णिया से 4 पकड़े गए
IND vs PAK Women’s Asia Cup T20 2024: India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज