IPL 2023 CSK VS MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया, 13 अंक के साथ CSK दूसरे स्थान पर

0
291
csksvmi-ipl2023

Patna: IPL 2023 CSK VS MI के 49वां मैच (49th Match Indian Premier League 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 6 विकेट से हराया (beat by 6 wickets). मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians Chennai Super Kings) को 140 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी (Dhoni) की टीम ने 14 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके ने शुरुआत से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. जीत के साथ ही CSK ने 13 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सबसे ज्यादा 44 रन डेवोन कॉनवे (44 runs Devon Conway) ने बनाए, लेकिन बॉल का धागा तो शिवम दुबे (shivam dubey) ने खोल दिया. उनके एक शॉट ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को देख कर खिलाड़ी परेशान . शिवम दुबे (shivam dubey) ने बॉलर के छक्के छुड़ा दिए.

शिवम दुबे का 66 मीटर लंबा छक्का लगाया (Shivam Dubey hit a 66 meter long six)
आप को बता दे शिवम दुबे (Shivam Dubey) 19 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर एमएस धोनी (ms dhoni) थे. पहली बॉल डॉट हो गई. अगली बॉल पर दुबे ने 66 मीटर लंबा छक्का लगा दिया. गेंद सीधे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डग आउट में गिरी.

शुरुआत से परेशान दिखे रोहित शर्मा (Rohit Sharma looked troubled from the beginning)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस दौरान 3 छक्के जड़े. शिवम दुबे (Shivam Dubey) अभी फॉर्म में हैं. वो अभी तक 3 फिफ्टी ठोक चुके हैं और अभी तक इस सीजन में 23 छक्के लगा चुके हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here