IPL 2024 DC vs GT: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 4 रन से हराया, ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी

0
830
IPL 2024 DC vs GT

IPL 2024 DC vs GT: IPL 2024 के 17वें सीजन के 40 मैच पांच बार की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। 225 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 220 रन बनाया और मैच 4 रन से हार गया ।DC ने GT को 4 रन से हराया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

DC vs GT: ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी , गुजरात को 225 रन का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 43 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी 5 ओवर में 97 रन बनाए और 1 विकेट गंवाया। ऋषभ पंत ने 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा के ओवर में 31 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के लगाए और 1 चौका भी जड़ा। दिल्ली ने एक समय 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत के बीच 113 रन की पार्टनरशिप हुई। अक्षर 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 18 गेंद में 67 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई। इसकी बदौलत दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया है।

DC vs GT: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 34 गेंद पर IPL करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (Delhi Capitals Playing XI)
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Playing XI)
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।

ये भी पढ़ें-

TS Inter Results 2024: 1.90 लाख छात्रों को ए ग्रेड मिला, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया

IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, CSK पहली बार टॉप 4 से बाहर, LSG प्लेऑफ की रेस में

Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज है हनुमाम जयंती, अपने को भेजें भक्तिमय हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

IPL 2024 RR vs MI: राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा IPL करियर का दूसरा शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here