IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, श्रेयस-वेंकटेश ने जड़े नाबाद फिफ्टी

0
657
IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1

IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: IPL 2024 का पहला क्वालिफायर- 1 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 159 रन बनाया। 160 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 164 रन बनाकर यहाँ मैच 8 विकेट से मैच जीत लिया। KKR ने SRH को 8 विकेट से हराया। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों से क्वालिफायर-1 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी के 55 रनों की मदद से 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे, लेकिन KKR ने श्रेयस के 24 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन और वेंकटेश अय्यर के 28 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 13.4 ओवर में 2 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

KKR ने इस तरह क्वालिफायर-1में अविजित रहने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा और IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। हैदराबाद की टीम हार के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसे खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने का एक मौका और मिलेगा। हैदराबाद का सामना अब क्वालिफायर-2 में RCB और RR के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से शुक्रवार को होगा। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर होने वाले खिताबी मुकाबले में KKR से होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Playing XI)

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन (Kolkata Knight Riders Playing XI)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें :

RBSE 12th Result 2024 Out: राजस्थान बोर्ड 12th का रिजल्ट जारी Direct Link, ये हैं टॉपर्स

Rajiv Gandhi Death Anniversary: PM मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी 43 की उम्र में Social Media का पारा बढ़ाया, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here