IPL 2024 LSG vs DC Dream11 Prediction: IPL के 17वें सीजन के 25वां मैच आज लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में ये मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 से शुरू होगा।
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति काफी खराब चल रही है वो 5 मैच में से केवल 1 मैच ही जीत पाई है। वहीं लखनऊ सुपर जाइंटस 4 मैच में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है।
लखनऊ सुपर जाइंटस काफी मजबूत टीम है
दोनों टीमों में ताकत बर कौन? लखनऊ सुपर जाइंटस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चे में दिल्ली से काफी आगे दिख रही है वहीं दिल्ली की हालत बहुत खराब दिख रही है। लखनऊ के लिए डिकॉक, स्टोइनिस, कप्तान राहुल, निकोलस पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी की है तो गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया है।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी मैदान पर नहीं चल रही है
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी तो ठीक दिख रही है लेकिन वो मैदान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, पंत, टी स्टब्स अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी इस सीजन अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे हैं। वहीं गेंदबाजों के रूप में इशांत शर्मा, खलील अहमद, अक्षर पटेल और ललित यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं इस सीजन में।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ललित यादव भी अब तक असफल हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अगर जीत हासिल करनी है तो पूरी टीम को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
लखनऊ की बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही है, लेकिन पिछले मैच में इस विकेट पर गेंद फंसकर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें हो रही थी। लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) के इस मैच में 163 रन बनाए थे और जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को 130 रन पर ही समेट गया था।
देखिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) संभावित इलेवन: क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) संभावित इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 GT vs RR: IPL 2024 के 24वां मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया
Eid Mubarak Wishes 2024: आज हो गया चांद का दीदार, अपनों को भेजें ये मैसेज और कहें ईद मुबारक!