IPL 2024 LSG vs MI: IPL 2024 के 17वें सीजन के 67वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 214 रन बनाया। 215 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 196 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई । LSG ने MI को 18 रन से हराया। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।
IPL 2024 के इस सीजन में दोनों टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ के खाते में भले ही 14 अंक हो गए हैं लेकिन उनका नेट रनरेट -0.667 है। ऐसे में उनका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल है। मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यह सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम को 14 में से 10 मैचों में शिकस्त मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की दमदार शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप (partnership) हुई, जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को नौवें ओवर में आउट किया। वह 20 गेंदों में 23 रन बना सके। इसके बाद सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, रोहित शर्मा 68 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने 178.94 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 16, नेहल वढेरा ने एक और ईशान किशन ने 14 रन बनाए। लखनऊ के खिलाफ नमन धीर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया। इस मैच में वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 221.42 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रोमारियो शेफर्ड एक रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और नवीन-उलहक ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, क्रुणाल पांड्या और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (Lucknow Super Giants Playing XI)
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन (Mumbai Indians Playing XI)
ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा
यह भी पढ़ें :
Birthday Wishes for Daughter: खूबसूरत Messages के जरिए अपनी प्यारी बेटी को दीजिए जन्मदिन की बधाई