JEE Main 2024: JEE Main सत्र 2 Exam के लिए City पर्ची जारी, ऐसे करें चेक किस सिटी में होगा Exam

0
668
JEE Main 2024

JEE Main 2024 City Intimation Slip: JEE Main 2024 सत्र 2 के लिए Exam City सूचना पर्ची जारी कर दी है। जिन Candidates ने दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण कराया है, वे पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) www.jeemain.nta.ac.in से JEE Main परीक्षा सिटी स्लिप Download कर सकते हैं। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए Candidates को अपने Application Number और Password का Typ करके लॉग इन करना होगा।

Exam 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। सत्र 1 के लिए JEE Main 2024 सूचना पर्ची 18 जनवरी, 2024 को जारी की गई थी और परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं, सत्र 2 के लिए परीक्षा की तारीख 04 से 15 अप्रैल, 2024 तक है।

JEE Main 2024 प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न शामिल होंगे, जिनमें 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और 10 संख्यात्मक प्रश्न शामिल हैं। सफल Candidates JEE Main के माध्यम से NIT, IIIT और GFTI में btech, बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्स में एडमिशन (Admission) ले सकेंगे।

JEE Main 2024 परीक्षा सिटी स्लिप पर होंगे ये विवरण: (These details will be on JEE Main 2024 exam city slip)
आईआईटी जेईई मुख्य आवेदन संख्या (iit jee main application number)
Candidate का नाम
पिता का नाम
लिंग
जन्म की तारीख
वर्ग
अपंग व्यक्ति
प्रश्न पत्र का माध्यम
JEE Main Exam Date
परीक्षा का City

JEE Main सिटी स्लिप ऐसे करें Download
JEE Main 2024 सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकृत Candidate JEE Main 2024 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप Download करने के लिए नीचे दिए गए इनStep by Step से कर सकते हैं:
JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं।
Home Page पर ‘डाउनलोड JEE Main सिटी स्लिप’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर, अपना JEE Main 2024 आवेदन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
एक बार लॉग इन होने के बाद, आपकी JEE Main 2024 सत्र 1 सिटी स्लिप दिख की जाएगी।
City सूचना पर्ची डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख ले।

यह भी पढ़ें :–

Good Friday 2024: इस गुड फ्राइडे पर लंबा छुट्टी है, घूमने के शौकीनों के लिए ये अच्छा मौका है

IPL 2024 RR vs DC Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में होगी जंग, सैमसन-पंत की होगी टक्कर

IPL 2024 SRH vs MI: IPL 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया

Panchayat 3 : फुलेरा का दामाद गांव का नया सचिव बनकर आएगा, सचिव जी का होगा ट्रांसफर, कहानी में तगड़ा ट्विस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here