Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

0
42

Kisan: कृषि प्रधान देश में किसानों का हाल देखकर आप का दिल सहम जाएगा। किसान दिन रात मेहनत करता है उसके बाद भी उसके शरीर पर अच्छा कपड़ा और अच्छा खाना नहीं मिलता है। इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ हमारे देश के नेता है।
किसान के लिए हम शानदार मैसेज लेकर आए है।

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

आप आएं तो कभी गाँव की चौपालों में
मैं रहूँ या न रहूँ, भूख मेजबां होगी
-अदम गोंडवी

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

चीनी नहीं है घर में, लो, मेहमान आ गये
मंहगाई की भट्ठी पे शराफत उबाल दो
-अदम गोंडवी

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

घर के ठंडे चूल्हे पर खाली पतीली है
बताओ कैसे लिख दूँ धूप फागुन की नशीली है
-अदम गोंडवी

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा
एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा
– असअ’द बदायुनी

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट
मेरा नादान गांव अब भी उलझा है किश्तों में

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

चीर के ज़मीन को, मैं उम्मीद बोता हूं,
मैं किसान हूं, चैन से कहां सोता हूं।

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

किसानों की राह में आने वाली बाधाएं दूर होनी चाहिए,
कृषि क्षेत्र से जुड़ा हर भ्रष्टाचार दूर जरूर होना चाहिए!

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की,
फिर भी “बारिश” हो जाये, तमन्ना हैं किसान की!

Kisan: किसान के लिए शानदार मैसेज

किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है!

ये भी पढ़ें-:
Kisan: कृषि प्रधान देश में किसानों का बुरा हाल, पढ़े मैसेज

ममता कुलकर्णी के साथ One Night Stand करना चाहता था बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

IND vs ENG 5th T20I Playing XI: T20 का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, टीम इंडियन की प्लेइंग XI

Kisan: किसान पर सबसे बढ़िया कोट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here