LPG Gas Price 1 August: मोदी सरकार ने जनता को दी महंगाई की डोज, LPG Cylinder हुआ महंगा, दिल्ली से पटना तक बढ़े रेट

0
650
LPG Gas Price

LPG Gas Price 1 August: मोदी सरकार ने देश की जनता को दी महंगाई की डोज 1 अगस्त से lpg गैस का रेट फिर से बढ़ा। जनता पहले से काफी परेशान है इस बिच और महंगाई की बोझ जनता के ऊपर चढ़ गया। बजट के बाद LPG सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। दिल्ली से पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक LPG सिलेंडर की रेट में 1 अगस्त से बदलाव हुआ है। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG Cylinder के दाम में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में LPG Cylinder 1 अगस्त से 6.50 रुपये, कोलकाता में LPG Cylinder 8.50 रुपये, मुंबई में 7 रुपये और पटना में LPG Cylinder 8 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है।

दिल्ली में LPG Cylinder के आज के रेट
दिल्ली में 1 अगस्त से Commercial Cylinder 1652.5 रुपये का मिलेगा। इंडेन (Indane) का यह सिलेंडर 1 जुलाई को यह 1646 रुपये का था। इसमें 6.50 रुपये की मामूली वृद्धि की गई है। घरेलू LPG Cylinder के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अब भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही है। वहीं, 10 किलो वालो कंपोजिट LPG Cylinder 574.5 रुपये में मिल रहा है।

Kolkata में LPG Cylinder के आज के रेट
कोलकाता में यहां घरेलू LPG Cylinder तो अपने पुराने रेट 829 रुपये पर ही मिल रहा है, लेकिन Commercial Cylinder महंगा हो गया है। आज से यह 1756 रुपये की जगह 1764.5 रुपये में मिलेगा। यहां 19 किलो वाले इस Cylinder की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यहां 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 593 रुपये है।

Mumbai and Chennai में भी LPG Cylinder के बढ़े रेट
मुंबई में 1 अगस्त से घरेलू LPG Cylinder 802.50 में ही मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला सिलेंडर 1605 रुपये का हो गया है। इसमें 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह 1598 रुपये का था। चेन्नई में भी LPG Cylinder के दाम बढ़े हैं। अब यहां Commercial LPG Cylinder 1817 रुपये का मिलेगा। पहले 1809.50 रुपये का था।

Ahmedabad to Patna तक घरेलू LPG Cylinder के रेट
पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का LPG Cylinder 1 अगस्त से 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला Commercial LPG Cylinder 1915.5 रुपये की जगह 1923.5 रुपये का हो गया है। अहमदाबाद में 19 किलो वाला Commercial LPG Cylinder अब 1665 रुपये की जगह 1671.50 रुपये में मिलेगा। 14 किलो वाला Domestic LPG Cylinder 810 रुपये का ही है।

दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम LPG Gas Cylinder के रेट
1 अगस्त 2024 803
1 अगस्त 2023 1103
1 अगस्त 2022 1053
1 अगस्त 2021 834
1 अगस्त 2020 594
1 अगस्त 2019 574.50
1 अगस्त 2018 789.5
1 अगस्त 2017 524
1 अगस्त 2016 487
1 अगस्त 2015 585
1 अगस्त 2014 920
स्रोत: इंडेन गैस

ये भी पढ़ें-:

Patna News: Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, SDO ने मांगे थे जरूरी कागजात

India vs Sri Lanka 3rd T20I: India ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, टीम सूर्यकुमार ने मेजबानों का किया 3-0 से सफाया

BPSC Teacher Recruitment: BPSC ने टीचर बहाली Exam में किया बड़ा संशोधन, अब Students को मिलेगा 5 बार मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here