LPG Gas Cylinder Prices: 2024 के चुनाव से पहले Modi सरकार ने जनता को दिया लॉलीपॉप, LPG Gas सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ। महंगाई (Inflation) से परेशान लोगों को रक्षा बंधन पर केंद्र की मोदी सरकार ने ग्राहकों को महंगाई से बड़ी राहत दी है।
केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों (Domestic LPG Cylinder) पर 200 रुपये की कटौती की है। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूर किया गया है। 200 रुपये की कटौती का फायदा 33 करोड़ से ज्यादा घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के उपभोक्ताओं को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये कम किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा की मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी (subsidy) मिलेगी। बता दें कि उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत के पीछे इस योजना को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार ने 2024 के चुनाव पहले जनता को दिया है लॉलीपॉप।
अभी कितना है दाम घरेलू एलपीजी सिलेंडर का
घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) में 200 रुपये सस्ता होने के बाद राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 14.2 किलो का की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट घरेलू एलपीजी सिलेंडर का
आप को बता दे की आप एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर Click करें। इंडियन ऑयल (Indian oil) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।