Madhubani: करंट लगने से 14 साल लड़की की मौके पर मौत

0
311
thumbnail

मधुबनी जिला (Madhubani District) के बिस्फी थाना (Bisfi Police Station) क्षेत्र के भोजपंडौल पंचायत (Bhojpandol Panchayat) के सलेमपुर गांव (Salempur Village) निवासी (resident) हुकुमदेव यादव (Hukumdev Yadav) की 14 वर्षीय पुत्री (14 year old daughter) अंजली कुमारी (Anjali Kumari) की मृत्यु (death) आलू (potato) की खेत में लगे धारा प्रवाहित तार (current carrying wire) के चपेट में आने से हो गई। वहीं, उसकी सहेली (Friend) मालिक यादव (Malik Yadav) की 13 वर्षीय पुत्री ( (13 year old daughter)) सरस्वती कुमारी (Saraswati Kumari) भी झुलस (scorched) गई। लड़की (girl) अपने घर से पूर्व कुछ दूरी पर साग तोड़ने को लेकर अपने खेत में उसी मेड़ से होकर जा रही थी। उसी रास्ते से जाने में उसे करंट लगा।

आलू का खेत भोजपंडौल गांव निवासी (resident of Bhojpandol village) सूर्यनारायण यादव (Suryanarayan Yadav) का बताया जा रहा। मिली जानकारी के अनुसार भूस्वामी सूर्यनारायण यादव (Suryanarayan Yadav) ने खेत (Farm) को चारों तरफ नंगे स्टील के पतले तार से घेर अपने बोरिंग की लाइन से कनेक्ट कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि (head representative) उदगार यादव (Udgar Yadav) घटनास्थल पर पहुंचे व विद्युत विच्छेद (power failure) करवा बिस्फी पुलिस (Bisfi Police) व विद्युत विभाग (Electrical Department) के कनीय अभियंता को सूचना दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष (police chief) राजकुमार राय (Rajkumar Rai), एएसआई सुरेश चौधरी (ASI Suresh Chowdhary) दलबल के साथ पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here