Madhubani। आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने नीट पेपर लीक (NEET EXAM LEAKED) मामले को लेकर बुधवार को मधुबनी जिला कमिटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मामले की निष्पक्ष और त्वरित के जांच की मांग की। मधुबनी में जिला कमिटी द्वारा ‘आप’ बिहार के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे आप के कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नीट परीक्षा (NEET EXAM) में हुई अनियमितताओं के
खिलाफ नारे लगाए और घोटाले के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल पटना के जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिला अध्यक्षता अमोद कुमार कर्ण ने की मौके पे आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :