IIT baba at Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही आईआईटीयन बाबा की खूब चर्चा हो रही है. आईआईटीयन ( IITian) बाबा अभय सिंह (IITian Baba Abhay Singh) की CNN News 18 से बातचीत का वीडियो वायरल (Video Viral) होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी खूब चर्चा होने लगी. आईआईटीयन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं, अब महाकुंभ से आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अभय सिंह महाकुंभ छोड़कर चले गए हैं.
आईआईटीयन बाबा कुंभ छोड़कर चले गए (IITian Baba left Kumbh and went away)
आपको बता दें कि आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज में उनसे मिलने उनके माता और पिता आए थे. लेकिन माता-पिता से मिलने से पहले ही वे आश्रम से चले गए थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जूना अखाड़े के आश्रम में मौजूद साधुओं ने बताया कि लगातार इंटरव्यू देने से अभय का दिमाग खराब हो गया था और उसने मीडिया के सामने कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो नहीं कहनी चाहिए थीं. मानसिक हालत खराब होने के बाद उसे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के पास भी ले जाया गया. आचार्य ने उसे आश्रम छोड़ने की सलाह दी. अभय सिंह की मानसिक हालत को देखते हुए जूना अखाड़े ने फैसला किया कि उसे आश्रम छोड़ देना चाहिए और इसके बाद अभय देर रात आश्रम से निकल गया.
वीडियो हुआ वायरल (Video Viral)
प्रयागराज कुंभ में आए एक आईआईटीयन बाबा की कहानी काफी वायरल हो रही है. हाल ही में सीएनएन न्यूज 18 को दिए इस इंटरव्यू में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. कैमरे के सामने उसने बताया कि वह आईआईटीयन है और उसने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की है. आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस बाबा का नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा का रहने वाला है. फिल्म 3 इडियट्स की तरह वह इंजीनियरिंग के बाद फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहता था. मास्टर्स इन आर्ट्स करने के बाद मैंने फोटोग्राफी शुरू की। जब मुझे वह भी पसंद नहीं आया तो मैंने सबकुछ छोड़कर संन्यास ले लिया।
ये भी पढ़ें-:
Saif Ali Khan: ऑटो ड्राइवर से कहा ‘मैं सैफ अली खान हूं’, बताई पूरी घटना
B.Ed Course: 10 साल बाद फिर शुरू होगा एक वर्षीय B.Ed कोर्स, लेकिन लागू होंगी NCTE की नई शर्तें
BPSC Patna High Court: BPSC आयोग को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा, फैसला आने तक रिजल्ट पर रोक, जाने पूरा अपडेट
Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी 44 की उम्र में बेहद हॉट दिखीं, तस्वीरें Social Media पर Viral