PV Sindhu Marries: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जीवन का नया अध्याय शुरू कर दिया है। उन्होंने शादी कर ली है। उन्होंने रविवार को वेंकट दत्ता साई (Venkatta Datta Sai) को अपना हमसफर बनाया। दोनों ने उदयपुर में सात फेरे लिए। यह शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई। शादी समारोह में परिवार और दोस्त शामिल हुए। सिंधु-साई की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया है। वे दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। सिंधु-साई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और प्रशंसक नए जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा रिसेप्शन (The reception will be held in Hyderabad on December 24.)
शेखावत ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Social media platform ‘X’) पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।” आपको बता दें कि शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो गए थे। 22 दिसंबर को शादी के बाद अब 24 दिसंबर यानी मंगलवार को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। 29 वर्षीय सिंधु का जन्म हैदराबाद में हुआ था। साई भी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं। वे पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं।
Pleased to have attended the wedding ceremony of our Badminton Champion Olympian PV Sindhu with Venkatta Datta Sai in Udaipur last evening and conveyed my wishes & blessings to the couple for their new life ahead.@Pvsindhu1 pic.twitter.com/hjMwr5m76y
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2024
पीवी सिंधु ने दिसंबर में क्यों की शादी? (Why did PV Sindhu get married in December?)
पीवी सिंधु ने इस महीने की शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल जीतकर अपने लंबे खिताबी सूखे को खत्म किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद पीवी सिंधु के विवाह कार्यक्रम की खबर सामने आई। बैडमिंटन स्टार (Badminton Star) के पिता पीवी रमना ने तब पीटीआई से कहा था कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं और शादी के लिए यही एकमात्र समय है क्योंकि जनवरी से सिंधु का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। यही वजह है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। सिंधु जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
ये भी पढ़ें-:
National Mathematics Day 2024: गणित के जादूगर को श्रद्धांजलि, जानें क्यों 1729 था रामानुजन का जादुई अंक
BPSC 70th CCE Exam कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से Exam, BPSC चेयरमैन ने दी जानकारी
Mayawati ने किया ऐलान बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो BSP देशभर में करेगी प्रदर्शन