Ravindra Jadeja T20 International Retirement : कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने भी लिया T20 International से संन्यास, Instagram किया Post

0
905
Ravindra Jadeja T20 International Retirement

Ravindra Jadeja T20 International Retirement : T20 World Cup जीतने के बाद इंडियन टीम के दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) से संन्यास (retirement) का किया ऐलान। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट (instagram post) के जरिए दी। इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी जीत लिया।

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास (Star all-rounder Ravindra Jadeja also retired)
रवींद्र जडेजा ने लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। T20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

टी20 विश्व कप 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन (Ravindra Jadeja’s performance in T20 World Cup 2024)
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए T20 विश्व कप 2024 में रवींद्र जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 8 मैच खेले और सिर्फ 35 रन बनाए। वहीं, उन्हें मात्र 1विकेट मिला।

रवींद्र जडेजा का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर (Ravindra Jadeja’s T20 International career)
इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू किया था। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। इनमें स्टार ऑलराउंडर ने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज ने इंडियन टीम का T20 विश्व कप में 2009 से 2024 तक प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले। इनमें रवींद्र जडेजा ने कुल 130 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए। वहीं, एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले। इनमें उन्होंने दो पारियों में 35 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा T20: आँकड़े (RAVINDRA JADEJA T20I STATS)
बल्लेबाजी आँकड़े
(Batting stats)

Matches Runs Average Strike Rate Best 100s/50s
74 515 21.45 127.16 46* 0/0

गेंदबाजी आँकड़े (Bowling stats)

Matches Wickets Econ. Average Strike Rate BBI
74 54 7.13 29.85 25.1 3/15

ये भी पढ़ें-

Indian Team Prize Money: T20 World Cup जीतते ही टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल; मिले इतने करोड़

IND vs SA T20 World Cup Final 2024: India ने South Africa को फाइनल में 7 रन से हराया, इंडिया ने 17 साल बाद दोबारा ICC T20 चैंपियन बना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here