AFG vs RSA T20 World Cup 2024 Semi Final 1: सेमीफाइनल में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची T20 World Cup 2024 के फाइनल में, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

0
491
SA vs AFG Semi Final T20 World Cup 2024

AFG vs RSA 20 World Cup 2024 Semi Final 1: आज टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच T20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के पास 57 रन बनाकर पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिला। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के लिए 3-3 विकेट मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने लिए और 2-2 विकेट एनरिक नोर्खिया और कगिसो रबाडा लिए।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, टीम ने 23 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे और पूरी टीम महज 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दोनों टीमों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि, अफगानिस्तान के कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला आत्मघाती साबित हुआ। टीम पहली बार किसी T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन अब शायद फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाएगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका की पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ 57 रनों की दरकार होगी।

AFG vs SA: सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जीत
ICC T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

SA vs AFG Semi Final T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका के नाम रहा। जहां अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 व‍िकेट से हराया। इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 रन पर ऑल आउट गई थी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।

अफगानिस्तान टीम: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबद‍ि न नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (विकेटकीपर), नवीन उल हक, नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG Semi-Final T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction: इंडिया और इंग्लैंड बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज, ड्रीम 11 में इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका

Lok Sabha Speaker: लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया, देखें Video

Lok Sabha Speaker: लोकसभा में साथ-साथ चले पीएम मोदी और राहुल गांधी, जाने कारण

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए सेमीफाइनल कार्यक्रम इस प्रकार है

CTET 2024 Exam City : CTET Exam City ctet.nic.in पर जारी, जुलाई में होगी Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here