Shriparna Roy: आज के समय में ग्लैमर की चकाचौंध में खुद का स्थान बनाने के लिए युवक- युवतियां आतुर हैं, लेकिन यहां पर सवाल यह है कि क्या वाकई ग्लैमर की दुनिया जैसी दिखती है वैसी है। इसी सिलसिले में आज हमने बात की एक्ट्रेस मॉडल और डीके पेजन्टस द्वारा प्राइड मिस युनिवर्स इंटरनेशनल की विजेता, साथ में 16 साल की उम्र में मिस टिन क्वीन विजेता श्रीपर्णा राय से। उन्होंने बातचीत में अपने जीवन जुड़ी कई अहम बातों को साझा किया है। श्रीपर्णा ने बताया कि इस लाइन में आना आसान नहीं था, क्योंकि चुनौतियां काफी ज्यादा थीं। फिर भी माता- पिता ने साथ दिया तो हमने इस लाइन में अपने आपकी एक पहचान बनाई है।आपको बता दें कि मेरा जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ है। मैं यहीं पर पली- बढ़ी हूं। मेरी माता बंगाल मूल की हैं। जबकि मेरा पिता राजस्थान के हैं। यहां पर मैं बताना चाहती हूं कि इस लाइन में आने के लिए मुझे काफी मेहनत करना पड़ा। क्योंकि ये एक ऐसी लाइन है, जहां पर आपको साबित करना होता है। आप इस काम के लायक हो और कर सकते हो।
रिश्तेदारों ने की बुराई, माता-पिता का मिला साथ
श्रीपर्णा ने बताया कि उनको इस लाइन में आने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। क्योंकि रिश्तेदार नहीं चाहते थे, कि मैं मॉडलिंग या फिर ग्लैमर की दुनिया में जाऊं, लेकिन माता- पिता ने मेरा पूरा साथ दिया। इसलिए मैं उनको धन्यवाद देती हूं। क्योंकि जिस 16 साल की उम्र में मैंने इस लाइन को चुना उसके बाद अगर मेरे पैरेन्टस मेरा साथ नहीं देते तो शायद मेरा ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाता। यहां पर मैं आपको बता दूं कि जितना मेरे पेरेंट्स ने मेरा साथ दिया । उतनी ज्यादा मुझे मेहनत करनी पड़ी। गौर करने वाली बात तो यह है कि मेरे ऊपर रिश्तेदारों की बुराई इतना गहरा असर हो गया था कि मैं डिमोटिवेट हो गई थी। क्योंकि मेरे बारे में गंदी- गंदी बाते बनाने लगे थे। एक अलग नेरेटिव सेट करने में लगे हुए थे। वो भी इसलिए क्योंकि मैं रॉयल स्टेट राजस्थान से आती हूं। लेकिन कहते हैं ना कि बच्चे के साथ अगर पैरेन्ट्स खड़े हो जाएं तो वो कोई भी कामयाबी हासिल कर लेता है। सेम मेरे साथ भी यही हुआ है।
डॉ. जिमी गरिमा कुमारी, नाजमी- करिश्मा ने किया गाइड
श्रीपर्णा बताती हैं कि मॉडलिंग एक ऐसी फील्ड जहां पर आपको सही गाइड की जरूरत होती है। क्योंकि यहां पर अगर आप गलती करते हैं, तो इसका सीधे असर आपके करियर पर पड़ता है। इसलिए इस मॉडलिंग की दुनिया तीन अनुभवी गाइड की मदद से मैं आगे बढ़ी हूं इसमें ऑर्गनाइजर डॉ. जिमी गरिमा कुमारी हेड ज्यूरी नाजमी मैम और करिश्मा भल्ला गुलाटी मैम ने अपने अनुभव से बताया कि मैं कर सकती हूं। क्योंकि इन दोनों के पास नेशनल और इंटरनेशनल पेजेन्ट का अनुभव था। जिसकी वजह से मैं इस में ये टाइटल जीत पाई हूं। क्योंकि मुझे मोटिवेट किया तो मेरे अंदर विश्वास जग गया। साथ में डीके पेजेन्ट प्राइड ऑफ इंडिया में सब लोग काफी गाइड करते हैं और हेल्पफुल हैं। जब मैं नेशनल में आई तो, यहां पर पूरे भारत भर के राज्यों आई हुई लड़कियों से मेरा मुकाबला था जिसमें मैं विजेता रही थी। जैसा कि मैंने आपको बता कि मैं 16 साल की उम्र से काम कर रही हूं इस फील्ड में तो मैंने कई सारे ब्रांड मैग्जीन के लिए काम किया पीसी चंन्द्रा गोल्ड दीवा भी रह चुकी हूं । काफी समय तक पीसी चन्द्रा के साथ काम किया ।यहीं पर मिस इंडिया जोनल विनर बनी । यहां पर ज्यादा बड़ा प्लेटफॉम नहीं था। इसलिए मैंने डीके पेजेन्ट प्राइड ऑफ इंडिया में आई यहां पर 2024 की इंटरनेशनल विनर हूं।
सांस्कृतिक धरोहरों को भी दिखाया
मैं अपने राजपुताना कल्चर (राजस्थान) और करेंट स्टेट बंगाल के कल्चर को दिखा चुकी हूं जिससे मेरा काफी विश्वास जगा है। अभी फिलहाल मैं इंडिया को प्रजेंट कर रही हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ मॉडलिंग या एक्टिंग पर ही फोकस हूं बल्कि इसके मैं भरत नाट्यम में डिस्टेंक्शन के साथ पास हूं 88% अंक हासिल किया है मैंने। साथ ही मैं और भी कई प्रकार के डांस कर सकती हूं । इसीलिए यह टैलेंट मेरे मॉडलिंग करियर और भी अच्छा बना देता है। इतना ही नहीं आगे मुझे जो एक्टिंग के लिए फिल्म, वेब सिरीज, फैशन शो के लिए जो ऑफर आते हैं उसके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। फिलहाल मेरा फोकस मॉडलिंग के क्षेत्र में पहचान बनाने की है। इसके अलावा मैं आगे एक्टिंग के दुनिया में भी कदम रखना चाहूंगी और इसके लिए मुझे लंबे समय से ऑफर आ रहे हैं। लेकिन ध्यान अभी मॉडलिंग के ऊपर ज्यादा है।
ये भी पढ़ें-:
Mahakumbh 2025: IITian बाबा अभय सिंह महाकुंभ से हुए गायब, आश्रम के साधुओं ने बताई ये चौंकाने वाली बात
Saif Ali Khan: ऑटो ड्राइवर से कहा ‘मैं सैफ अली खान हूं’, बताई पूरी घटना
B.Ed Course: 10 साल बाद फिर शुरू होगा एक वर्षीय B.Ed कोर्स, लेकिन लागू होंगी NCTE की नई शर्तें