Singham Again: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) छोटे पर्दे पर कई सालों से राज कर रही हैं. श्वेता साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने वाली हैं. हाल ही में इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) का ट्रेलर (trailer) काफी धूमधाम से लॉन्च किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी इस वेब सीरिज में हैं.
इंडियन पुलिस फोर्स के बाद श्वेता तिवारी को मिली एक और बड़ी फिल्म
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की निर्देशक में बनी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) में पहली फिल्म है ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force). वहीं श्वेता तिवारी ने एक दिलचस्प खुलासा किया है, उन्होंने एक दिलचस्प शर्त शेयर की जो रोहित ने उनसे तब रखी थी जब वह ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में काम कर रही थीं. ये किसी दूसरे प्रोजेक्ट का ऑफर था और अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन (Singham Again)’ में भी दिखाई देंगी. ‘सिंघम 3’ में श्वेता तिवारी खुफिया अधिकारी के रोल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ धमाका मचाने के लिए तैयार हैं.
सिंघम अगेन में अजय देवगन (Ajay Devgn), दीपिका पादुकोण और श्वेता तिवारी साथ दिखाई देंगी
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के ट्रेलर लॉन्च (trailer launch) के दौरान श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि रोहित शेट्टी ने उनकी अगली कास्टिंग के लिए एक शर्त रखी थी. उन्होंने शर्त रखी कि वह उन्हें एक और प्रोजेक्ट के लिए साइन करेंगे, बशर्ते वह हर दिन इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर खाना लेकर आएं. हालांकि, रोहित शेट्टी ने ऐसा कुछ भी किए बिना उन्हें साइन कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सिंघम अगेन (Singham Again) में एक खुफिया अधिकारी (intelligence officer) की भूमिका निभाएंगी. श्वेता तिवारी का कहना है कि रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है और जब उन्हें सिंघम अगेन के लिए उनकी टीम से कॉल आया, तो वह बहुत एक्साइटेड हुईं.
यह भी पढ़ें:
CTET 2024: CTET Exam का Admit Card 2024 जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड