Solar Business: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने कंपनी के सालाना बैठक की। इस बैठक में क्या क्या हुआ हम सब बताते आपको इसके लिए आप को यह आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) (RIL) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोलर कारोबार (Solar Business) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक अपने खुद के सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू कर देगी। अंमुकेश अंबानी ने कहा कि अगली तिमाहियों में हम अपनी एकीकृत सौर उत्पादन सुविधाओं का पहला चरण पूरा कर लेंगे। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर्स, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं, जिनकी शुरुआती सालाना क्षमता 10 गीगावॉट है। हमने जामनगर में 30 गीगावॉट सालाना क्षमता वाली एकीकृत उन्नत रसायन आधारित बैटरी निर्माण सुविधा का निर्माण शुरू कर दिया है। अगले साल की दूसरी छमाही तक उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जामनगर दुनिया की ऊर्जा राजधानी है (Jamnagar is the energy capital of the world)
Reliance Industries के Chairman मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि “जामनगर दुनिया की ऊर्जा राजधानी है। 2025 तक जामनगर हमारे नए ऊर्जा कारोबार का केंद्र भी बन जाएगा। धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स (Dhirubhai Ambani Green Energy Giga Manufacturing Complex) एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे आधुनिक, मॉड्यूलर और एकीकृत इकोसिस्टम होगा।”
नए ऊर्जा व्यवसाय पर ध्यान (Focus on New Energy Business)
नए ऊर्जा व्यवसाय (Solar Energy Business) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बायो-एनर्जी व्यवसाय तेजी से विस्तार कर रहा है और 2025 तक 55 ऑपरेटिंग कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट तक पहुंच जाएगा, जो किसानों को अन्नदाता से ऊर्जादाता में बदल देगा और ग्रामीण क्षेत्रों में 30,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगा। कंपनी नए ऊर्जा व्यवसाय में ₹ 75,000 करोड़ तक का निवेश करने के लिए तैयार है।’
रिलायंस के शेयर (Reliance Shares)
गुरुवार को कंपनी के शेयर इंट्राडे में 2.6 प्रतिशत बढ़कर ₹ 2995.75 पर पहुंच गए। आज की तेजी के बाद, शेयर 8 जुलाई 2024 को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर ₹3,217.90 से सिर्फ 4.4 प्रतिशत दूर है। इस बीच, यह 26 अक्टूबर 2023 को अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर ₹2,221.05 से 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। शेयर पिछले 1 साल में करीब 24 प्रतिशत और 2024 YTD में 19 प्रतिशत बढ़ा है।
ये भी पढ़ें-:
Bihar BPSC Exam Age Limit: BPSC Exam के लिए कितनी होनी चाहिए Age, देखें पूरी Details
Bihar Teacher Salary: ACS ने सैलरी को लेकर जारी किया नया आदेश, अक्टूबर से Online हाजिरी से वेतन भुगतान
ICC Womens T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, देखिए लिस्ट