Twitter ने हटाने शुरू क‍िए Blue Tick, सीएम योगी, अमिताभ बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी, शाहरुख, सलमान, विराट कोहली, राहुल गांधी, कांग्रेस-बीजेपी समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हटाए

0
322
Twitter-Blue-Tick

Patna: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (microblogging site twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था की ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वेरिफाइड अकाउंट (verified account) लेने के लिए आप को पैसा देने होंगे पैसा नहीं देने पर आप के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटा दिए जाएंगे, ट्विटर (Twitter) ने अपने शर्त के मुताबिक काम करना शुरू कर दिए है, देश के जाने माने हस्तियों के ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट (twitter verified account) से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटना शुरू कर दिया है

आप को बता दे की जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू ट‍िक (Twitter Blue Tick) के लिए पेमेंट (payment) नहीं क‍िया है, उनके ट्वि‍टर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा द‍िए गए हैं। लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट (verified account) से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाने का एलन मस्क (Elon Musk) ने 12 अप्रैल को ही कर द‍िया था। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक (Blue Tick) मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था क‍ि अगर ब्लू टिक (Blue Tick) चाहिए ​तो इसके लिए हर महीने पेमेंट (payment every month) करना पड़ेगा।

देश के कई दिग्गजों को भी हटा ब्‍लू ट‍िक
ट्विटर (Twitter) की नई प्लान लागू होते ही बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. (From Twitter accounts of Bollywood stars Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Salman Khan, Akshay Kumar to cricket legend Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni and big names of Indian politics, Congress leader Rahul Gandhi, UP CM Yogi Adityanath and former UP CM Mayawati Also the blue tick is gone.)

इन यूजर्स को मिला था लीगेसी वेरिफिकेशन बैज
आप को बता दे की, पिछले साल 2022 में एलन मस्क (Elon Musk) के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर ने कई अकाउंट को वेरिफाई किया जिसमें पत्रकार, अभिनेता, राजनेता जैसे बड़े हस्तियां शामिल थी। पहले ट्विटर बिना पैसे लिये फ्री में ब्लू टिक देता था। मस्क का मानना है कि बैज एक स्टेटस सिंबल बनाता है, और वह चाहते हैं कि प्लेटफॉर्म पर किसी को भी न्यूनतम शुल्क पर वेरिफाई किया जाए।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत
Twitter Blue की कीमत हर देश में अलग-अलग है। संयुक्त राज्य में, आईओएस या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए $11 प्रति माह या $114.99 प्रति वर्ष और वेब यूजर्स के लिए $8 प्रति माह या $84 प्रति वर्ष खर्च होता है। भारत में, iOS के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये मासिक है, वेब मासिक 650 रुपये है जबकि iOS के लिए वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, मासिक मूल्य 900 रुपये है जबकि वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here