Upendra Kushwaha ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, CM Nitish Kumar पर जमकर बरसे

0
221
Upendra-Kushwaha-CM-Nitish-Kumar

पटना Patna: जेडीयू JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि मुझे भी संतान (children) है और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी संतान (children) है. कसम खाकर कहें कि एक बार भी उन्होंने मुझे खुद से कभी कॉल (Call) किया हो.

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कह रहे हैं कि मिलकर पार्टी में बात करें. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी से मांग की थी कि बैठक बुलाई जाए. कहने के बावजूद बैठक नहीं हो रही है तो कौन सा मंच है पार्टी का? मंच तो उपलब्ध कराइए. बैठक करनी है तो अविलंब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here