UPSC Coaching Hadsa: Delhi में UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

0
644
Delhi Coaching

Delhi Coaching Accident, UPSC Coaching Hadsa: दिल्ली के राउज IAS कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) में 3 Students की हुई मौत के बाद प्रशासन पुरे एक्शन में है। प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में MCD की ओर से दिल्ली के कई UPSC Coaching सेंटर को सील की गई है। दिल्ली में UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है। इसमें राउजआईएएस स्टडी सर्किल के अलावा दृष्टि IAS भी शामिल है। बताया जा रहा है कि MCD ने ओझा सर के IAS कोचिंग को भी सील की गई है। MCD की कार्रवाई में बताया गया है कि यह सभी कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट में चलाए जा रहे थे। आप को बता दे की बेसमेंट में पानी घुसने के कारण ही राउज IAS कोचिंग सेंटर में 3 Students की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार तेजी से प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

अभी तक कितने UPSC Coaching सेंटर सील हुए हैं
Delhi MCD की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें
IAS गुरुकुल
चहल अकादमी
प्लूटस अकादमी
साई ट्रेडिंग
IAS सेतु
टॉपर्स अकादमी
दैनिक संवाद
सिविल्स डेली IAS
करिअर पावर
99 नोट्स
विद्या गुरु
गाइडेंस IAS
इजी फॉर IAS
दृष्टि IAS
वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट
वाजीराम और रवि इंस्टीट्यूट
वाजीराम और IAS हब
श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट आदि के नाम शामिल हैं। दिल्‍ली MCD नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 60 लाइब्रेरी और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस भी दिया है।

ये भी पढ़ें-:

Parliament Session: राहुल गांधी ने लोकसभा में BJP पर हमला करते हुए कहा कि देश में अब महाभारत जैसा चक्रव्यूह चल रहा है

Paris Olympics 2024 Day 2: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपनी पहली जीत दर्ज की; अगले दौर में पहुंचीं।

IND vs SL 2nd T20 2024: इंडिया ने लगातार दूसरा T20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

INDW vs SLW Women T20 Asia Cup Final 2024: श्रीलंका ने रचा इतिहास, एशिया कप में इंडिया को 8 विकेट से हराया

India vs Sri Lanka 1st T20: इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया, सूर्यकुमार यादव ने किया जीत से आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here