UPSC Exam: IAS Officer बनने की सही उम्र क्या है?, UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

0
575
UPSC

UPSC Exam, IAS Officer: इंडिया में प्रत्येक वर्ष लाखों लड़का लड़की UPSC का Exam देते हैं। संघ लोक सेवा आयोग IAS, IPS, IFS, IRS पदों के लिए सिविल सेवा के अलावा भी कई विभागों में योग्य उम्मीदवारों की बहाली (Recruitment) करता है। UPSC प्रत्येक वर्ष कई तरह की रिपोर्ट जारी करता है। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने साल 2022-23 की एक रिपोर्ट रिलीज की है। इसमें UPSC Exam और उसके लिए आवेदन करने वाले Students की काफी डिटेल है।

UPSC आयोग ने साल 2022-23 में देशभर में कुल 15 बहाली परीक्षाएं आयोजित की थीं। इनमें से 11 परीक्षाएं सिविल सेवाओं/ पदों पर बहाली (Recruitment) के लिए हुई थीं (UPSC Civil Services Exam). वहीं, बाकी की 4 परीक्षाएं रक्षा सेवाओं (Defence Services) में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की गईं। UPSC ने एनुअल रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, सिविल सेवा के लिए तीसरा अटेंप्ट देने वाले उम्मीदवार परीक्षा में सबसे ज्यादा पास होते हैं।

UPSC Exam के पहले अटेम्प्ट में कितने युवा सफल होते हैं? (How many youth are successful in the first attempt of UPSC exam?)
UPSC Exam दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है।. हर साल लाखों Students UPSC Exam देते हैं। इसमें से कुछ ही पास होकर सरकारी नौकरी हासिल कर पाते हैं। UPSC एनुअल रिपोर्ट 2022-23 के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा एग्जाम के पहले अटेंप्ट में सिर्फ 8 प्रतिशत Students ही पास हो पाते हैं। बाकी Students परीक्षा के बाद अगले अटेंप्ट की तैयारी में जुट जाते हैं या UPSC ही छोड़ देते हैं।

UPSC वार्षिक रिपोर्ट 2022-23

किस अटेंप्ट में सबसे ज्यादा Students पास होते हैं? (In which attempt do most students pass?)
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सालाना रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर Students UPSC Exam के तीसरे अटेंप्ट में इसमें पास होते हैं। दरअसल, तीसरे अटेंप्ट तक उन्हें Exam का पैटर्न (UPSC Exam Pattern), सिलेबस, मार्किंग स्कीम आदि की बेहतर जानकारी हो जाती है। दो अटेंप्ट देने और उनकी तैयारी करने के दौरान सवालों का अंदाजा लग जाता है। इससे तीसरे अटेंप्ट में उनके लिए इस Exam की तैयारी करना आसान हो जाता है।

Students किस उम्र में सबसे ज्यादा पास होते हैं? (At what age do students pass the most? )
भारतीय युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर काफी उत्साह (Excitement) देखा जाता है। UPSC की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की उम्र 24 से 26 साल के बीच होती है। इस एज ब्रैकेट यानी आयु वर्ग के पुरुषों (Men) की सफलता का दर 29.4% और महिलाओं (Women) का 33.3% है. 30 साल से ज्यादा की उम्र वाले 14.6% पुरुष UPSC Exam में पास होते हैं और इस उम्र की महिलाओं का सफलता दर 12.5% है।

ये भी पढ़ें-:

Mumbai Maharashtra: माँ की खौफनाक चेहरा आया सामने, अपने ही बच्चों के प्राइवेट पार्ट जलाए, दिल दहलाने वाली कहानी

NEET PG Result 2024 का रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी, ऐसे करें मार्क्स चेक

BPSC TRE-1 Exam Result: Patna High Court ने BPSC और नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कोर्ट ने दिया 4 सप्ताह का समय

BPSC Teacher: गंगा नदी की तेज धार में बहे BPSC Teacher, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here