उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार (Government) के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) का निधन (death) हो गया. लंबे समय से बीमार थे आज बुधवार को उनका निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अस्पताल (Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पार्टी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 26, 2023
बागेश्वर से विधायक (MLA from Bageshwar) और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Uttarakhand cabinet minister Chandan Ram Das) के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि- मंत्रिमंडल (cabinet) में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास (Chandan Ram Das) के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति (Politics) के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास (Uttarakhand cabinet minister Chandan Ramdas) के निधन पर प्रदेश में तीन3 दिन का राजकीय शोक घोषित (state mourning declared) किया गया है। 26 से 28 अप्रैल (April 26 to 28) तक राजकीय शोक (state mourning) रहेगा।