Virat Kohli Anushka Sharma: प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद मुंबई पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वीडियो Social Media पर वायरल

0
41
Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli Anushka Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) स्वदेश लौट आए हैं। कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इससे पहले वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। पिछले कुछ समय से कोहली किसी टीम के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद अपने परिवार के साथ लंदन पहुंच जाते थे, लेकिन इस बार वह देश में ही घूम रहे हैं। शुक्रवार को विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हुआ है, जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) के आश्रम पहुंचे। इस दौरान उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं, शाम को कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन की सैर के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कोहली ने फोटोग्राफरों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे क्रिकेट स्टार विराट कोहली शुक्रवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन (Vrindavan) पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर परिवार की खुशहाली और करियर में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

ये भी पढ़ें-: Ravindra Jadeja: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा, Social Media पोस्ट ने मचाई हलचल

इस मौके पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हम साधना करके लोगों को खुशी दे रहे हैं और वे खेल के जरिए देश में उत्साह की लहर पैदा करते हैं। जब वे रन बनाते हैं और टीम जीतती है तो पूरे देश में पटाखे फूटते हैं। यह भी एक तरह की साधना है। उन्हें अपना अभ्यास मजबूत करना चाहिए क्योंकि इससे पूरे भारत को खुशी मिलती है। अभ्यास में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अभ्यास की पुष्टि पर ध्यान देना चाहिए और बीच-बीच में प्रभु का नाम स्मरण करना चाहिए। यही उनके लिए साधना है।

अगर हम अपने लक्ष्य पर दृढ़ता से टिके रहेंगे तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। कोहली और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत लौट आए हैं। कोहली इंग्लैंड सीरीज और फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली ने हाल ही में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, हालांकि इस बार वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने सीरीज की शुरुआत में शतक लगाया लेकिन उसके बाद के मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने नौ पारियों में 190 रन बनाए।

ये भी पढ़ें-:
Ravindra Jadeja: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा, Social Media पोस्ट ने मचाई हलचल

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images, Messages: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

World Hindi Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, कैसे है राष्ट्रीय हिंदी दिवस से अलग

CTET December 2024 Result OUT ctet.nic.in पर जारी: डायरेक्ट लिंक CBSE दिसंबर परीक्षा के अंक रोल नंबर के साथ

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, 5 को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here