PM Modi को विपक्ष के 9 नेताओं ने लिखी चिट्ठी, कहा- CBI और ED का हो रहा गलत दुरुपयोग

0
185
pm-modi

PM मोदी (PM Modi) को विपक्ष (Opposition) के 9 नेताओं (9 leaders) ने चिट्ठी (letter) लिखकर सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. चिट्ठी (letter) में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) पर भी निशाना साधा है. पत्र में लिखा गया है कि विपक्ष के जो नेता BJP में शामिल हो जाते हैं, वो गंगा नहा लेते हैं.

विपक्षी नेताओं (opposition leaders) ने चिट्ठी (letter) में लिखा है की राज्यपाल (Governor) कार्यालय (Office) पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों (democratic governments) के काम में दखल देने का आरोप भी लगाया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि राज्यपाल केंद्र और राज्यों (governor center and states) के बीच बढ़ती दरार का कारण बन रहे हैं. विपक्षी नेताओं ने कहा है की केंद्रीय एजेंसियों की छवि खराब हो रही है.

चिट्ठी में आगे भी लिखा गया है कि 26 फरवरी (February 26) को लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. उन्हें गिरफ्तार करते समय उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं दिखाए गए. 2014 के बाद से जिन नेताओं पर भी एक्शन हुआ है, उनमें से ज्यादातर विपक्ष के ही नेता हैं.

इन 9 नेताओं ने मिलकर लिखा पत्र

1. बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी (Bengal Chief Minister and TMC Chief Mamata Banerjee)

2. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister and AAP chief Arvind Kejriwal)

3. पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान (Punjab Chief Minister and AAP leader Bhagwant Mann)

4. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister and BRS chief K Chandrasekhar Rao)

5. UP के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव (Former UP CM and SP Chief Akhilesh Yadav)

6. बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav)

7. एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar)

8. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister of Maharashtra Uddhav Thackeray)

9. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Former Jammu and Kashmir CM Farooq Abdullah)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here