Kisan: इंडिया कृषि प्रधान देश है लेकिन सबसे खराब हालत किसानों का ही है। चुनाव के समय सभी राज्य नेता किसानों बारे में बात करते है। चुनाव खत्म होते ही सभी वादा भूल जाते है। किसानों के लिए बहुत बढ़िया मैसेज लेकर आये है।
खेत अभी भी बंजर हैं
नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
-निदा फ़ाज़ली
एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, पसलियों से लग गयी हैं आंतें, खेत अभी भी बंजर हैं.
ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हमको
गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं
-बेदिल हैदरी
जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी
मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली
-आरिफ़ शफ़ीक़
धान के खेतों का सब सोना किस ने चुराया कौन कहे
बे-मौसम बे-फ़स्ल अभी तक इस इज़हार की धरती है
– हकीम मंज़ूर
सुना है उसने खरीद लिया है करोड़ों का घर शहर में
मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चों को गांव लाता है
-अज्ञात
अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं किसानों से, बस ऱोज नये ख्वाबों की बात करते हैं
वो जो पिछले साल सब खेतों को सोना दे गया
अब के वो तूफ़ान किस किस का मकाँ ले जाएगा
– क़मर जलालाबादी
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
-डॉ सुलक्षणा अहलावत
यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी
ये भी पढ़ें-:
ममता कुलकर्णी के साथ One Night Stand करना चाहता था बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
IND vs ENG 5th T20I Playing XI: T20 का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, टीम इंडियन की प्लेइंग XI
Kisan: किसान पर सबसे बढ़िया कोट्स