Delhi दिल्ली MCD चुनाव में जीतने के बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी (National party to Aam Aadmi Party) बनने पर | आम आदमी पार्टी हरलाखी विधानसभा (Aam Aadmi Party Harlakhi Assembly) के उमगावँ ब्लॉक (Umgaon Block) के सामने आम आदमी पार्टी जिला कार्यकर्ताओ (Aam Aadmi Party District Workers) के द्वारा एक बैठक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) का आयोजन किया गया।
जिसमें हरलाखी विधानसभा प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष गणपति चौधरी (Harlakhi Assembly Incharge Co-District Vice President Ganpati Chowdhary) ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी महज 10 वर्षो (Today Aam Aadmi Party is only 10 years old) में ही अपनी सही छवि और सुंदर काम की वजह से जनता ने अपनी अपनी छाप छोड़ते हुए BJP के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात की चुनाव से ही राष्ट्रीय पार्टी बनने की सौभाग्य प्राप्त कर ली हैं।
जो इस बात का संकेत है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ही देश का एक मात्र विकल्प है जो यहाँ की जनता को पसन्द आ रही है। मौके पर उपस्थित बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी ललित राज यादव (Benipatti assembly in-charge Lalit Raj Yadav), Cyss जिलाध्यक्ष मधुबनी, प्रभात रंजन (Cyss District President Madhubani, Prabhat Ranjan) संगठन प्रभारी मनोज झा (Manoj Jha) ने अपनी अपनी बात रखी। साथ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र ठाकुर, दुखी पासवान, रवीन्द्र चौधरी, राजीव कुमार, मनीष ठाकुर, राहुल, मिथिलेश झा, पप्पू झा अन्य लोग भी मौजूद रहे।