Ajinkya Rahane KKR Captain IPL 2025 : IPL 2025 में KKR के कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे, IPL से पहले आया बड़ा अपडेट

0
56
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane KKR Captain IPL 2025 : IPL 2025 में कई टीमों की कप्तानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके बारे में धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती जा रही है। रिपोर्ट में सामने आया कि गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अगले सीजन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तान (captain) बनाने पर विचार कर रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि KKR ने कप्तानी के लिए रहाणे को खरीदा है। आपको बता दें कि जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “हां, फिलहाल यह 90 प्रतिशत तय है कि अजिंक्य रहाणे KKR के कप्तान होंगे। उन्हें खास तौर पर एक व्यवहार्य कप्तानी विकल्प होने के उद्देश्य से खरीदा गया था।”

हालांकि, पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि KKR अगले सीजन के लिए टीम की कमान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को सौंप सकता है। वेंकटेश को मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, रहाणे या वेंकटेश अय्यर के कप्तान बनने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मुंबई ने रहाणे को कप्तानी से हटाया
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुआई करने वाले अजिंक्य रहाणे को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम की कमान नहीं दी गई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को मुंबई का कप्तान बनाया।

गौरतलब है कि अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने पिछले साल (आईपीएल 2024) आईपीएल का खिताब जीता था। अब केकेआर उस खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है, जिसे मुंबई ने टी20 टूर्नामेंट के लिए कप्तान नहीं बनाया।

रहाणे पिछले दो सीजन (2023 और 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। अब केकेआर ने उन पर दांव लगाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर को इस कदम से कितना फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें-:

Awadh Ojha Join AAP: अवध ओझा की सियासी पारी शुरू, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Maharashtra News: अमित शाह की महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द, जानें वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here