Awadh Ojha Join AAP: देश के जाने माने टीचर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) आम आदमी पार्टी में आज शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अवध ओझा को प्राथमिक सदस्यता दिलाई। अवध ओझा दिल्ली से विधानसभा (Assembly from Delhi) चुनाव लड़ सकते हैं। ओझा ने कहा शिक्षा के विकास का उद्देश्य लेकर उन्होंने राजनीति (Politics) में प्रवेश किया है। उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी पर छोड़ा।
अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। दुनिया में जितने भी देश महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में शिक्षा का योगदान रहा। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत पर यह सबसे यह बात साझा करना चाहता हूं कि जैसा कि मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा और राजनीति को चुनना हो तो मैं शिक्षा को चुनूंगा, ऐसा ही उद्देश्य मेरा भी है। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।’
ओझा से पूछा गया कि क्या वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसका जवाब ‘हां’ या ‘ना’ में नहीं देकर उन्होंने खांटी नेताओं के अंदाज में कहा, ‘अब मैं पार्टी का हिस्सा हूं, पार्टी जो भी आदेश करेगी, मैं वही करूंगा।’ वहीं, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस तरह के एक सवाल के जवाब में कहा कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने दिया जाए। केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।
Social Media पर काफी लोकप्रिय
अवध ओझा Social Media पर काफी लोकप्रिय है। ओझा को लेकर पहले यह भी अटकलें लगी थीं कि वह BJP से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वह प्रयागराज से टिकट चाहते थे, लेकिन बात फाइनल नहीं हो पाई थी। ओझा इससे पहले भी कुछ मौकों पर अरविंद केजकरीवाल और दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ कर चुके थे।
ये भी पढ़ें-:
Maharashtra News: अमित शाह की महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द, जानें वजह
Happy Children’s Day 2024 Wishes, Quotes: इन बेहतरीन संदेशों और कोट्स के साथ अपनों को भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं
Supreme Court on Bulldozer Action: बुलडोजर कार्रवाई पर SC- किसी का घर गिराना असंवैधानिक, कार्रवाई से पहले नोटिस जारी करें