Bharat Bandh: पटना में दिखा भारत बंद का असर, पुलिस ने SDM पर बरसा दी लाठी, VIDEO Social Media पर Viral

0
528
Bharat Bandh Patna SDM

Bharat Bandh: पटना में भारत बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे तो कुछ पुलिस वालों ने SDM पर ही लाठी चला दी। उसके बाद SDM गुस्से से लाल हो गए। इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। SDM पर लाठी भांजते जब सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया। इसके बाद SDM काफी गुस्से दिखें। फिर जवानों ने SDM से माफी मांगी और कहा कि भरी मिस्टेक हो गया सर । इस घटना का वीडियो Social Media पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

जिस SDM पर लाठियां बरसाई गई, उनकी पहचान Patna SDM श्रीकांत कुंडली खंड (Srikanth Kundli Section) के रूप में की गई है। भारत बंद के दौरान उपद्रव कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। इस वजह से यहां बाजार बंद कराने निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस (Police) के जवानों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। उसके बाद भगदड़ हो गई।

भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान डाक बंगला चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाना शुरू की। इसी दौरान एक SDM ठेले पर जेनरेटर बंद करवा रहे थे। तभी पुलिस जवानों ने आव देखा न ताव उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। वीडियो में सफेद शर्ट पहने SDM दिखाई दे रहे हैं। वह ठेले पर जेनरेटर को बंद करने का निर्देश दे रहे थे, इसी दौरान जवानों ने उन्हें भी प्रदर्शनकारी समझ उन पर लाठी चला दी।

पुलिस अफसर ने तुरंत सिपाहियों को रोका
इसके बाद वहां मौजूद वैसे सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो SDM को पहचान रहे थे, उनलोगों ने तुरंत सिपाहियों को रोका। तब तक उन्हें कुछ लाठियां लग चुकी थी। इसके बाद पुलिस अफसर और जवानों इसके लिए खेद जताया और गलती से ऐसा होने की बात की। Police को Video में माफी मांगते और खेद जताते सुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें-:

Bharat Bandh: आज है भारत बंद, देखिए कौन कौन पार्टी का समर्थन है, जानें सबकुछ

MS Dhoni ने देसी अंदाज में दोस्तों के साथ किया मस्ती, ढाबे पर खाया खाना

Google Voice Assistant AI: Google की मदद से आपके Smart Fone-Laptop, सुन रहे हैं सारी प्राइवेट बातें, जल्द बंद कर लें ये सेटिंग

Chirag Paswan: UPSC में लेटरल एंट्री पर भड़के चिराग पासवान, NDA में फूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here