BPSC Teacher: बिहार Teacher बहाली Exam में 10 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी या नहीं, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश

0
478
BPSC Teacher

BPSC Teacher: BPSE TRE 0.3 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग (Education Department) ने यह आदेश पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के निर्णय के आलोक में जारी किया है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका संख्या 4044/2024 कन्हैया प्रसाद एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित निर्णय के आलोक में यह जारी किया गया है। इस मामले को शिक्षा विभाग ने खारिज कर दिया है। यह आदेश पटना हाईकोर्ट द्वारा कन्हैया प्रसाद एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में 16 जुलाई को पारित निर्णय के आलोक में पारित किया गया है।

याचिकाकर्ताओं ने BPSE TRE 0.1 की तरह BPSE TRE 0.3 की बहाली में भी 10 वर्ष की उम्र सीमा में छूट की बात कही थी जिसे स्वीकृत नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि बिहार राज्य विद्यालय (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त ) नियमावली 2023 के आलोक में इसे नामंजूर करते हुए मामले को रद्द किया जाता है।

2 दिन पहले BPSE ने बिहार Teacher बहाली परीक्षा को लेकर जारी किये 7 अहम नियम

  1. Exam शुरू होने से 2 घंटा पहले Exam Center पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पूर्व Exam Center में Students को एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। Students एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
  2. e admit card download करने के समय यह सुनिश्चित करेंगे कि रोल नंबर के सामने बार कोड निश्चित रूप से छपा हो, अगर बार कोड छपा नहीं है या साफ नहीं है तो फिर से ब्राउजर बदलकर admit card download करें।
  3. Students एडमिट कार्ड के अलावा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए फोटो पहचान पत्र के साथ Exam Center पहुंचें। वरना उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा।
  4. OMR Answer Sheet में क्वेश्चन बुकलेट का सीरीज छपा रहेगा। Students OMR Answer Sheet में क्वेश्चन बुकलेट की संख्या लिखेंगे व रोल नंबर का केवल गोला रंगना अनिवार्य है।
  5. BPSC TRE 0.3 इस Exam में Students को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गई है। Students द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच के बाद ही Students की Students पर निर्णय होगा।
  6. आवेदन में अंकित जानकारी अगर किसी भी जांच के क्रम में गलत पाई जाती है तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। BPSC आयोग आगामी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए वंचित भी कर सकता है।
  7. Examination Centre में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/ स्मार्ट) आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को लेकर जाना या उपयोग बैन है। अगर ये सामान पाया गया तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Students के साथ ब्लू या ब्लैक बॉल पेन ही Examination Centre में जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here