Home Education BPSC Teachers: CTET की Exam में 60% प्रतिशत से कम अंक वाले...

BPSC Teachers: CTET की Exam में 60% प्रतिशत से कम अंक वाले Teachers की तलाश शुरू, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

0
BPSC Teachers

BPSC Teachers: बिहार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से जारी निर्देश के बाद BPSC से बहाल CTET Exam में 60% प्रतिशत से कम अंक वाले Teachers की तलाश शुरू कर दी गई है। ये वैसे Teacher हैं, जो या तो दूसरे राज्य के हैं या फिर ये महिला Teacher हैं। इनका CTET Exam में 60% प्रतिशत से कम अंक है और बिहार में महिलाओं को मिलने वाली 5% प्रतिशत की छूट का लाभ लेकर इन्होंने नौकरी ले ली है।

नियमावली में स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ सिर्फ राज्य के निवासी को ही दिया जा सकता है। डीईओ राजकुमार शर्मा (DEO Rajkumar Sharma) ने डीपीओ (DPO) (स्थापना) को शुक्रवार तक पूरे जिले से ऐसे Teachers को पहचान कर उनकी सूची मांगी है। सूची तैयार हो जाने के बाद मुख्यालय को उन सभी Teachers पर कार्रवाई के लिए विभाग से अनुशंसा की जाएगी। दरअसल पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के निर्देश के बाद बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने आदेश दिया है कि बिहार में दूसरे राज्य के Teachers को आरक्षण (Reservation) का लाभ नहीं मिलना है। इधर, विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में ऐसे करीब 300 से भी ज्यादा Teachers अलग-अलग प्रखंडों में पोस्टेड हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक (director of primary education) ने भागलपुर (Bhagalpur) समेत सभी जिलों को पत्र जारी किया है।

शुक्रवार तक डीपीओ (स्थापना) से ऐसे Teachers की सूची देने को कहा गया है। सूची मिलने के बाद कार्रवाई के लिए विभाग को भेज दिया जाएगा।

राजकुमार शर्मा, डीईओ (Rajkumar Sharma, DEO)

ये भी पढ़ें-:

Anant-Radhika’s Wedding: पूर्व प्रधानमंत्री, TOP Global CEO और किम कार्दशियन – अंबानी की बड़ी शादी में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं?

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने कोलकाता की 4 वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी को छात्रवृत्ति प्रदान की

Madhubani Apple Farming: मधुबनी में शुरू हुआ सेब की खेती कश्मीरी सेब को देगा टक्कर, पैदावार भी बढ़िया

Madhubani News: मधुबनी में मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात ने ढाया कहर, 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version