पटना Patna: आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पटना आने के बाद पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय (active in politics) हैं. आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हर मुद्दे पर केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोल रहे हैं. लालू यादव (Lalu Yadav), रविवार को ट्वीट (Tweet) कर मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) ने कहा कि अभी देश अस्त-व्यस्त हैं लेकिन प्रधानमंत्री (Prime Minister) और गृहमंत्री (Home Minister) चुनाव प्रचार (Election Campaign) में मस्त हैं. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) 10 मई (10 May) को होने वाला है. इसको लेकर पीएम मोदी (PM Modi) चुनाव प्रचार (Election Campaign) में जुटे हुए हैं.
‘लालू यादव ने कहा-चीन हमारे देश में घुस रहा है’ (‘Lalu Yadav said- China is entering our country’)
पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (Former Railway Minister Lalu Yadav) ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधते हुए कहा-की जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हमारे वीर जवान शहीद (young martyr) हो रहे हैं. मणिपुर (Manipur) जल रहा है. चीन (China) हमारे देश में घुस रहा है. छात्र (Student), नौजवान (Young), कर्मचारी (Employee), व्यापारी (Businessman), खिलाड़ी (player) त्रस्त. गुजरात (Gujarat) से 5 साल में 40,000 महिलाएं गायब लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार (Prime Minister and Home Minister election campaign) में मस्त और देश अस्त-व्यस्त. मीडिया (Media) द्वारा निर्मित इन लोगों ने लोकतंत्र, सद्भाव, चुनावी राजनीति और पद की गरिमा को एकदम तार-तार कर दिया है.
जम्मू कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद।
मणिपुर जल रहा है।
चीन हमारे देश में घुस रहा है।
छात्र,नौजवान,कर्मचारी,व्यापारी,खिलाड़ी त्रस्त।
गुजरात से 5 साल में 40,000 महिलाएं गायब।लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त और देश अस्त-व्यस्त।
मीडिया द्वारा निर्मित इन लोगों…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 7, 2023
लालू यादव ने आरजेडी नेताओं के साथ की थी बैठक (Lalu Yadav had a meeting with RJD leaders)
आप को बता दें कि बिहार आने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. बीते बुधवार को लालू यादव ने राबड़ी आवास (Lalu Yadav Rabri Awas) पर आरजेडी (RJD) के विधायकों (MLA), मंत्रियों (ministers) और विधान पार्षदों (legislative councilors) को राजनीति भोज (politics party) पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने नेताओं से क्षेत्र का माहौल जाना. सरकार के मंत्रियों के कामगाज के बारे में जाना. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की.