Bihar Politics: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निजी लाभ के लिए दूसरों के प्रभाव में आने का आरोप लगाया है। उन्होंने Social Media (एक्स) पर पोस्ट कर CM नीतीश कुमार की 2005 से पहले की राजनीतिक पहचान पर भी कटाक्ष किया है।
CM नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश कुमार को 4 लोग चला रहे हैं, जिससे पूरा राज्य त्रस्त है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री और अधिकारी भी CM नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं करते।
‘क्या 2005 से पहले किसी का कोई चेहरा था?’
अपने परिवार की राजनीतिक भूमिका को परोक्ष रूप से बढ़ा-चढ़ाकर बताते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि क्या 2005 से पहले किसी का कोई चेहरा था? 2005 के बाद हमने सभी अच्छे चेहरे नहीं लगवाए हैं! यानी 2005 से पहले किसी की कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी।
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने CM नीतीश कुमार को बोलना सिखाया। इतना कुछ सिखाने के बावजूद उन्होंने वही बोला जो उन्हें बोलना था।
एक घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव लिखते हैं कि यह कैसा मुख्यमंत्री है कि उनके भाषण के दौरान उनके जूनियर मंत्री भी समानांतर टिप्पणी करते रहते हैं और ध्यान भटकाने के लिए हंसते रहते हैं? अब तो मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं करते कि वे नहीं जानते कि वे कब, कहां और कैसे बोलेंगे?
‘मुख्यमंत्री को 4 लोग चला रहे हैं’
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि किस तरह से मुख्यमंत्री को 4 लोग चला रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अस्वस्थ (मानसिक और शारीरिक रूप से) है और उस अस्वस्थता से 4 लोगों को फायदा होता है और नुकसान पूरे राज्य को होता है, तो इसका खामियाजा राज्य की 14 करोड़ जनता को नहीं भुगतना चाहिए।
ये भी पढ़ें-:
Kareena Kapoor Khan : करीना ने इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया New Year, तस्वीरें Social Media पर Viral
Chanakya Niti: चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल, खूब पैसा होगा आप के पास
BPSC Exam Protest: प्रशांत किशोर जाएंगे जेल, जमानत की शर्तें मानने को तैयार नहीं
BPSC Exam Protest: प्रशांत किशोर पुलिस ने किया गिरफ्तार, DM ने बताया PK को कहां ले गई पुलिस