बॉलीवुड के एक्टर जिन्होंने पहले बड़े फिल्मों में अपनी छाप छोडी थी, आज उनके बेटे की हर फिल्म कमाती है 300 करोड़… पहचाना क्या? 🌟

0
119
रोहित शेट्टी

नई दिल्ली : काजल का टीका लगाए इस प्यारे से बच्चे को देख क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये आज का सुपरहिट बॉलीवुड डायरेक्टर है. उड़ती कारें, एक्शन और हीरो की स्टंटबाजी, जब किसी फिल्म में इस तरह के कॉम्बिनेशन दिख जाए तो समझ जाइए कि ये फिल्म इसी डायरेक्टर की है, जो तस्वीर में अपनी मां के साथ नजर आ रहा है. इनके पिता और मां का वास्ता भी फिल्मों से रहा है, लेकिन इस बच्चे ने जो मुकाम हासिल किया वो सबके लिए मुमकिन नहीं.

यहा से हुई शुरुआत:

यह बच्चा है रोहित शेट्टी. 14 मार्च 1974 को मुंबई में जन्मे रोहित शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 2006 में कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म गोलमाल से डायरेक्शन में डेब्यू किया और इसके बाद गोलमाल सीरीज की उनकी सभी फिल्में सुपरहिट रहीं. 2011 में एक्शन फिल्म सिंघम से रोहित ने एक्शन जोनर की फिल्मों में धमाकेदार शुरुआत की. फिर क्या उन्होंने एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना ली. उनकी हर फिल्म में उड़ती हुई गाड़ियां, शानदार स्टंट और धमाकेदार एक्शन लाजमी है.

टॉप डायरेक्टर मे आता है नाम

रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी स्टंट मैन, एक्शन कोरियोग्राफर और एक्टर थे. वहीं मां रत्ना जूनियर आर्टिस्ट थे. घर में माहौल फिल्मी तो था ही रोहित भी इसी रंग में रंग गए. अपनी मेहनत के दम पर रोहित ने अपना बड़ा मुकाम बनाया. सिंबा’, ‘सूर्यवंशी’, ‘सिंघम’, बोल बच्चन, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर आज वह बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और फिल्मों का दर्शक इंतजार करते हैं.

यह भी पढ़ें:–

Flood Viral Video: मम्मी-मम्मी चिल्लाती रह गई बच्ची, फोटो खिंचवाने की चक्कर में लहरों में बह गए मां-बाप

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की आयु में ली अंतिम सांस; यादों में गूंजती रहेगी उनकी आवाज

IND vs ENG: भारत 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई, गिल-ध्रुव चमके

Cricket : यशस्वी जायसवाल ने वो कारनामा कर दिखाया जो टेस्ट में कोहली और तेंदुलकर भी नहीं कर सके

PM Modi in Dwarka: PM मोदी ने भगवान कृष्ण की नगरी को देखने के लिए समुद्र में लगाई डुबकी, आराधना कर बोले- ये दिव्य अनुभव; PHOTOS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here