Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की आयु में ली अंतिम सांस; यादों में गूंजती रहेगी उनकी आवाज

0
862
Pankaj-Udhas-Death

Pankaj Udhas Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से सोमवार शाम को बेहद ही दुःखद खबर आई। देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया। उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पंकज उधास की बेटी नायाब उधास (Nayaab Udhas) ने उनके मौत की खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की।

लंबी बीमारी के बाद दुनिया को कहा अलविदा
मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) की मौत की खबर उनकी फैमिली के साथ-साथ पुरे बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) और फैंस भी सदमे में है। हर किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। उनका निधन 26 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में हुआ।

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
PM मोदी ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि संगीत के क्षेत्र में उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जाएगी।

इन गजलों को दी आवाज
मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने गजल गाकर खूब नाम और शोहरत कमाई। उनकी सबसे मशहूर गजलों में ‘चिट्ठी आई है’ शामिल है। यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नाम’ से थी। इसके अलावा उन्होंने ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘ना कजरे की धार, न मोतियों की हार’, ‘घूंघट को मत खोल’, ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’, ‘चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई’, ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’, ‘निकलो न बेनकाब’, ‘दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है’, ‘एक तरफ उसका घर’ जैसी कुछ अन्य बेहतरीन गजलें गाकर नाम और शोहरत कमाया था। ये सभी गजलें उनकी यादगार गजलों में से एक हैं।

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की आयु में ली अंतिम सांस; यादों में गूंजती रहेगी उनकी आवाज

इन अवॉर्ड्स से नवाजे गए पंकज उधास
सिंगिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले पंकज उधास को उनके योगदान के लिए कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। इनमें सबसे अहम पद्मश्री है, जो उन्हें 2006 में प्रदान किया गया था।

बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने जताया दुःख
पंकज उधास के निधन से मनोरंजन जगत में शोक छा गया है। सोनू निगम (Sonu Nigam), जैकी श्रॉफ (jackie shroff), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सहित कई बॉलीवुड सितारों ने दुख जताया है।

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की आयु में ली अंतिम सांस; यादों में गूंजती रहेगी उनकी आवाज

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘मेरे बचपन का महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, आप हमेशा याद आएंगे। आप नहीं रहे, यह देखकर मेरा दिल भर आया है। ओम शांति’।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारत 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई, गिल-ध्रुव चमके

Cricket : यशस्वी जायसवाल ने वो कारनामा कर दिखाया जो टेस्ट में कोहली और तेंदुलकर भी नहीं कर सके

PM Modi in Dwarka: PM मोदी ने भगवान कृष्ण की नगरी को देखने के लिए समुद्र में लगाई डुबकी, आराधना कर बोले- ये दिव्य अनुभव; PHOTOS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here