Home Education BPSC Teacher Exam : BPSC TRE 0.3 की Teacher बहाली Exam आज...

BPSC Teacher Exam : BPSC TRE 0.3 की Teacher बहाली Exam आज से शुरू, जाने दिशा निर्देश

0
BPSC Teacher Exam

BPSC Teacher Exam : BPSC की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण BPSC TRE 0.3 की शुरुआत शुक्रवार से होगी। पहले दिन मध्य विद्यालय में नियुक्ति के लिए बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा होगी।

Highlight
02 लाख 13 हजार Students होंगे शामिल (02 lakh 13 thousand students will participate)
मध्य विद्यालयों में नियुक्ति के लिए होगी Exam (There will be an exam for appointment in middle schools)

BPSC आयोग ने पेपर लीक को रोकने के लिए कई बदलाव किये हैं। प्रश्न-पत्रों की कलर कोडिंग करायी गई है। प्रत्येक जिला में अलग-अलग कलर कोडिंग के हिसाब से प्रश्न-पत्र भेजे जाएंगे। DM को भी 3 घंटें पहले ही कलर कोडिंग की जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को Class 6 से Class 8वीं के लिए Exam होनी है। इसमें गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी। Students को 1 घंटा पहले प्रवेश करना होगा। इसके बाद आने वाले Students को प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि Exam की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को 404 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। वहीं पटना में 26 केन्द्रों पर Exam आयोजित होगी। BPSC Exam में 2 लाख 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बताते चलें कि 20 जुलाई को Class 1-5 के लिए तो 21 जुलाई को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की Exam आयोजित होगी। तीसरे चरण में कुल 87774 पदों पर नियुक्ति होनी है।

तीन स्तरों पर पर होगी Students की जांच : इसबार BPSC आयोग काफी सतर्क है। सभी DM को कदाचारमुक्त Exam कराने का निर्देश दिया गया है। जैमर के साथ ही BPSC आयोग कार्यालय से लाइव मॉनिटरिंग (Live Monitoring) होती रहेगी। Examination Hall में प्रवेश से पहले कई स्तर पर जांच होगी। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट (Electronics Gadget) एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जा सकते हैं। पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें-:

BPSC Teacher: बिहार Teacher बहाली Exam में 10 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी या नहीं, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश

Darbhanga News: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुआ मर्डर

BPSC Teacher : BPSC Teacher बहाली Exam में बढ़ा आरक्षण मिलेगा या नहीं? BPSC अध्यक्ष ने किया साफ

EURO Cup Final 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया, रिकॉर्ड चौथी यूरोपीय चैम्पियनशिप जीत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version