Home Business Ahmedabad News: अहमदाबाद में GIBF द्वारा आयोजित भारत-अफ्रीका कॉन्क्लेव की मुख्यमंत्री ने...

Ahmedabad News: अहमदाबाद में GIBF द्वारा आयोजित भारत-अफ्रीका कॉन्क्लेव की मुख्यमंत्री ने की सराहना

0
Ahmedabad-News

Ahmedabad: ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (GIBF) द्वारा अहमदाबाद में आयोजित भारत-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव (India-Africa Business Conclave) के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उद्योग मंत्री बलवंत सिंह ने जीआईबीएफ के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अफ्रीका और भारत के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंध विकसित करने के लिए आपके प्रतिष्ठित संगठन द्वारा अपनाए गए प्रयासों की सराहना करते हैं,विशेष रूप से इसमें गुजरात की भूमिका की।

जीआईबीएफ (GIBF) के प्रेसिडेंट डॉ. जितेंद्र जोशी (President Dr. Jitendra Joshi) ने कहा,इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और अफ्रीकी देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को अगले स्तर पर ले जाना है,जिससे सभी भाग लेने वाले देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिले,दोनों देशों के व्यवसायों को आगे बढ़ने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिले। जीआईबीएफ की जनरल सेक्रेटरी दीपाली गडकरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस कॉन्क्लेव में अंगोला,अल्जीरिया,बोत्सवाना,कांगो गणराज्य,इथियोपिया,घाना,केन्या,लसोथो,मॉरीशस,नामीबिया,नाइजीरिया, रवांडा,ट्यूनीशिया,युगांडा,जाम्बिया और जिम्बाब्वे के अफ्रीकी देशों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में व्यापार से संबंधित संवाद,बी2बी बैठकें,नेटवर्किंग,पैनल चर्चा,अफ्रीकी राजदूतों के साथ आमने-सामने चर्चा। 16 अफ्रीकी देशों के राजदूत,उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक और देश भर के 500 से अधिक व्यवसायी,निर्यातक-आयातक और निवेशक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-:

APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज डॉ APJ अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि है, जानें उनका पूरा नाम

IND W vs BAN W Women’s T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, टीम फाइनल में पहुंचा

BPSC Exam Calendar 2024 : BPSC की 21 बहाली परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, TRE 4.0 अगस्त में नहीं, देखें नई Dates

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version