लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party (Ram Vilas)) के अध्यक्ष (President) और सांसद (Member of parliament) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर से नीतीश सरकार (Nitish government) पर जोरदार हमला किया। इस बार वह राजनीतिक नहीं, बल्कि आंकड़ों के साथ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिजली (Electricity) की कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ाने की सरकारी प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा। कि पहले ही बिहार सरकार (Government of Bihar) सबसे ज्यादा रेट पर बिजली खरीदकर सबसे ज्यादा रेट पर आम लोगों को बेच रही है।
उसपर अंतरराष्ट्रीय मानक 8 प्रतिशत और विद्युत विनियामक आयोग की ओर से 15 प्रतिशत लाइन लॉस की छूट है और बिहार सरकार 35-36 प्रतिशत तक लॉस दिखाकर घोटाला कर रही है। ज्यादा रेट से बिजली खरीदना पहला घोटाला, फिर ज्यादा रेट पर बेचना सीधे जनता की जेब काटना और उसके बाद लाइन लॉस ज्यादा दिखाना…और इतने से भी संतोष नहीं। तो अब 40 प्रतिशत रेट बढ़ाने की तैयारी है। जिस आदमी को 1071 रुपये में 152 यूनिट बिजली मिल रही है, उससे 1654 रुपये वसूलने की तैयारी अगर जनता के लिए काम है तो यह नीतीश कुमार को ही मुबारक।