Chirag Paswan: UPSC में लेटरल एंट्री पर भड़के चिराग पासवान, NDA में फूट

0
721
Chirag Paswan
HighLights
UPSC में लेटरल एंट्री के मुद्दे पर सियासी भूचाल तेज हो गई है।
चिराग पासवान ने लेटरल एंट्री को लेकर अपना रुख साफ किया।
चिराग पासवान ने कहा- इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए।

Patna News: Chirag Paswan On UPSC Lateral Entry NDA सरकार की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरक्षण का पालन किए बिना सरकारी पदों पर भर्तियों भर्तियों को लेकर आपत्ति जताई है। चिराग पासवान का कहना है कि सभी सरकारी बहाली में आरक्षण (Reservation) के मौजूदा प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ लेटरल एंट्री का मुद्दा उठाएंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, “किसी भी सरकारी बहाली में आरक्षण का प्रावधान होना ही चाहिए। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए। निजी क्षेत्र में कोई आरक्षण नहीं है और अगर सरकारी पदों पर भी इसे लागू नहीं किया जाता है… तो यह मेरे लिए चिंता का विषय है।”

मैं इस तरह के कदम के समर्थन में नहीं हूं-चिराग पासवान
चिराग पासवान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार के सदस्य के रूप में उनके पास इस मुद्दे को उठाने के लिए मेरे पास मंच है और वह इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे। चिराग पासवान ने आगे यह भी कहा कि जहां तक ​​उनकी पार्टी का सवाल है, वह इस तरह के कदम के बिल्कुल भी समर्थन में नहीं है।

विवाद जड़ क्या है?
आप को बता दें कि UPSC ने पिछले शनिवार को अनुबंध के आधार पर लेटरल एंट्री (Lateral Entry) मोड के माध्यम से भरे जाने वाले 45 पदों (संयुक्त सचिवों के 10 और निदेशकों/उप सचिवों के 35) का विज्ञापन दिया था।

लेटरल एंट्री के मुद्दे पर सियासत भूचाल
विपक्षी दलों ने इस कदम की आलोचना करते हुए दावा किया कि इससे SC, ST और OBC से आरक्षण (Reservation) छीन लिया जाएगा। BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि NDA सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA द्वारा शुरू की गई भर्ती के इस तरीके में पारदर्शिता ला रही है।

वहीं, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यह भी आरोप लगाया कि यह BJP द्वारा अपने वैचारिक सहयोगियों को पिछले दरवाजे से उच्च पदों पर बहाली करने की एक साजिश है।

ये भी पढ़ें-:

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं

Bihar BPSC Teacher News: BPSC से टीचर बनें UP के 41 Teachers की नौकरी खतरे में, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

UP Police Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam सिटी uppbpb.gov.in हुई जारी, Direct Link

PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, करें Online Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here