Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव जीत लिया है। ऐसे में उनके निजी और राजनीतिक जीवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ट्रंप शुरू से ही आक्रामक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति रहे हैं।
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का बज गया। उन्होंने यह चुनाव जीत लिया है और कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ऐसे में यह साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में होगी।
उनका जन्म कब हुआ, उनका शुरुआती जीवन कैसा रहा?
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उनका परिवार पहले से ही काफी अमीर था, इसलिए कहा जाता था कि ट्रंप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। ट्रंप जब छोटे थे, तो उनकी मां बीमार रहने लगीं और उन्हें बचपन में मां से कम प्यार मिला। इसलिए ट्रंप अपने पिता से ज्यादा प्रभावित थे।
स्कूली जीवन में बच्चों को धमकाते थे, पढ़ाई भी
ट्रंप स्कूल के समय में भी काफी आक्रामक थे और उनके पिता को अक्सर ट्रंप की शिकायतें मिलती रहती थीं। ट्रंप अपने स्कूली दिनों में बच्चों को धमकाते भी थे। इसी वजह से ट्रंप के पिता ने उनका एडमिशन मिलिट्री स्कूल में करवा दिया था। उस समय ट्रंप की उम्र 13 साल थी। मिलिट्री स्कूल से पास आउट होने के बाद ट्रंप ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया गए।
उन्होंने रियल एस्टेट प्रोग्राम में पढ़ाई की। उन्होंने साल 1968 में इकोनॉमिक साइंस में डिग्री भी ली। राजनीति में आने से काफी पहले ही अरबपति थे ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से काफी पहले ही अमेरिकी अरबपति थे। उन्हें रियल एस्टेट का मुगल कहा जाता था। अमेरिकी मीडिया में वे पहले भी खूब छाए रहते थे और उन्होंने अपनी बेबाक प्रचार शैली से कई दिग्गज राजनेताओं को मात दी थी। साल 2000 में ट्रंप को “द अप्रेंटिस” नाम के एक टीवी शो से बड़ी पहचान मिली। वे इस शो को होस्ट करते थे, जिसकी वजह से वे काफी लोकप्रिय हुए। राजनीति में कब आए? वैसे तो उन्होंने राजनीति में साल 1980 में ही दिलचस्पी ले ली थी. लेकिन साल 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया. इसे ट्रंप के राजनीतिक करियर की असली शुरुआत माना जाता है. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जो बिडेन ने हराया था.
कैसी है उनकी निजी जिंदगी?
ट्रंप अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने तीन बार शादी की है. उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप, दूसरी मार्ला मेपल्स और मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं. ट्रंप के पांच बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें-:
Sharda Sinha : नहीं रहीं गायिका शारदा सिन्हा, छठ के पहले व्रत नहाय-खाय के दिन हुआ निधन
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को दिखने लगी हार, याद आया 2020 का चुनाव, बोले- व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था