Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही बड़े पर्दे पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे। ‘गदर-2’ के साथ बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 22 साल बाद अपनी सकीना (Sakina) अमीषा पटेल (Amisha Patel) के साथ सिनेमाघरों में गदर मचाएंगे। फिल्म को लिरीज होने में अभी समय है, गदर-2 का हाल ही में मुंबई में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (trailer release) किया गया।
अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर-2 का ट्रेलर रिलीज किया गया।. गदर के पहले पार्ट में सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़ा था ‘गदर-2’ में सनी देओल हथौड़ा चलाते, पहिया घुमाते देख सकते है. ट्रेलर ने फैंस के दिल खुश कर दिया है. सभी इंतजार कर रहे है 11 अगस्त कब आए और फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
सनी देओल ने जीता फैंस का दिल (Sunny Deol won the hearts of fans)
ट्रेलर को बड़े ही धूमधाम से रिलीज किया गया. अमीषा पटेल, सनी देओल, उत्कर्ष समेत पूरी स्टार कास्ट ट्रेलर रिलीज (trailer release) में शामिल हुए. गदर-2 का ट्रेलर फैंस बहुत पसंद कर रहे है. गदर के पहले पार्ट में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को बचाने पाकिस्तान जाते हैं.
गदर 2 में सनी देओल अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे. उत्कर्ष इस बार सैनिक रोल में नजर आएंगे. गदर के पहले पार्ट में छोटे से दिखने वाले उत्कर्ष अब असल में भी बड़े हो गए हैं. इमोशन्स का पूरा तड़का लगाती इस फिल्म के ट्रेलर सभी को बहुत ही पसंद आ रहा है.
ट्रेलर में इमोशन्स साथ-साथ एक्शन भी है (Trailer has emotions as well as action)
ट्रेलर देखने के बाद फैंस झूम उठे है फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी है. गदर 2 की पूरी कहानी तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है. सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म में बाप-बेटे का अटूट रिश्ता दिखाने की कोशिश की है.
दोनों मुल्कों के लोग झगड़ा नहीं चाहते- सनी देओल (तारा सिंह) (People of both the countries do not want a fight – Sunny Deol (Tara Singh)
सनी देओल (तारा सिंह ) की फिल्म ‘गदर-2’ में इस बार लाहौर दिखाया गया है , सनी देओल (तारा सिंह ) अपने बेटे को लाने के लिए हद से गुजरते हुए नजर आएंगे। गदर 2 के ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों तरफ से उतना ही प्यार है, ये सियासी लोग सब नफरत पैदा कर रहा है।
यही चीज आप मेरी फिल्म में भी देखेंगे। लोग आपसी झगड़ा नहीं चाहते हैं। हम सब एक ही मिट्टी के बने हुए हैं। कहीं कुछ लेन-देन की बात नहीं होती, बात होती है सिर्फ इंसानियत की”। आपको बता दें कि गदर के बाद गदर 2 की कहानी भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान की थीम पर आधारित है।
View this post on Instagram
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का बजट करीब 19 करोड़ बताया गया था. और गदर 2 का बजट लगभग 100 करोड़ तक जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गदर ही सिर्फ ऐसी फिल्म थी, जो 350 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गदर के 10 करोड़ टिकट बिके थे, गदर के पहले पार्ट ने बहुत सारा रिकॉर्ड बनाया था. गदर 2 के लिए सनी देओल ने 5 करोड़ फीस लिए हैं, अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने 2 करोड़ फीस ली है. हालांकि गदर के मुकाबले गदर 2 में अमीषा पटेल (Amisha Patel) को बहुत कम रोल मिला है. वहीं गदर 2 में एक और नई एंट्री हुई है- सिमरत कौर की. जो सनी देओल की बहू मुस्कान का रोल निभाती दिखेंगी.