Home Education Google: आपका Gmail फालतू Emails से भर गया है तो, अपनाएं ये...

Google: आपका Gmail फालतू Emails से भर गया है तो, अपनाएं ये 3 तरीके हमेशा के लिए छुटकारा

0
gmail

Google: Gmail पुरे दुनिया में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली E-Mail सेवा है। सभी Android यूजर्स Gmail ही यूज करते हैं। Gmail पर काम की मेल्स के अलावा फालतू के ईमेल भी आते हैं। इनमें प्रोमोशनल, सोशल और फ्रॉड ईमेल शामिल हैं। अगर हम इन मेल्स को समय रहते डिलीट नहीं करते तो यह हमारे Gmail अकाउंट फुल हो जाता है और बाद में इसे एक साथ डिलीट करना बहुत ही मुश्किल भरा काम हो जाता है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चुटकियों में फालतू E-Mail को Delete कर सकते हैं।

आप को बता दें की Google अपने Gmail यूजर्स को 15GB स्टोरेज देता है। इससे ज्यादा स्टोरेज लेने के लिए पैसे देने पड़ते है Google को इसलिए अगर आपने किसी ऐसी Website पर साइन अप किया है जो बहुत सारे E-mail, जैसे प्रमोशन या न्यूजलेटर्स भेजती है तो आप इन E-mail को आप अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसा करना बेहद ही आसान है। जानें कैसे।

Gmail पर फालतू के ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करें ( Google’s unsubscribe feature)

  1. अपने Android फोन या टैबलेट पर Gmail App ओपन करें।
  2. फिर उस mail पर जाएं जिसका सब्सक्रिप्शन आप बंद करना चाहते हैं।
  3. Message के एकदम नीचे Unsubscribe का Option मिलेगा। इस पर टैप कर दें. अगर आपको यह Option दिखाई न दें तो mail के Unsubscribe नहीं हो सकता।

एक ही क्लिक में Delete करने हैं Bulk Message?
सबसे पहले Web browser ओपन करें फिर Gmail Account को लॉग इन करें। इसके बाद Inbox के टॉप पर रिफ्रेश बटन की साइड में एक चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा। इससे पेज पर जितने भी Mails हैं, उन्हें एक साथ Delete किया जा सकेगा। अब आपको राइट साइड अप कार्नर में Select All X Number Conversations लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर Click करके प्राइमरी मेल्स को Delete कर दें। इस तरह से आप प्रमोशन और Social टैब के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Temporary Email ID बनाएं
अगर आप किसी Website या App में साइन अप करते हैं तो उसके बाद से वह Website या App आपको स्पैम या प्रोमोशनल Email भेजने लगती है। ऐसी Email से बचने के लिए आपको अपनी मेन Email Id से साइन करने से बचना चाहिए। इसके लिए आप एक Temporary Email ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके Gmail की स्टोरेज फुल नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-:

Happy Guru Purnima 2024 Wishes : गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं संदेश

Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें

BPSC TRE 0.3 Exam: BPSC के तीसरे चरण की Teacher बहाली Exam में पहले दिन 8 मुन्नाभाई गिरफ्तार, पूर्णिया से 4 पकड़े गए


IND vs PAK Women’s Asia Cup T20 2024: India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version