IND vs PAK T20 World Cup 2024 में फिर आमने-सामने होंगे India और Pakistan, जानिए कैसे

0
574
IND vs PAK T20 World Cup 2024

IND vs PAK T20 World Cup 2024 में फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए कैसेभारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिर आमने-सामने हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टीमें। जानिए मौजूदा समय में क्या समीकरण बन रहे हैं।
लिखित: राकेश कुमार सिंह क्रिकेट 10 जून, 2024 10:18 IST प्रकाशित 10 जून, 2024 10:10 IST अंतिम बार अपडेट किया गया 10 जून, 2024 10:18 IST पढ़ने का समय: 2 मिनट शेयर करें ट्विटर व्हाट्सएप फेसबुक रेडिट ईमेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए कैसे भारत बनाम पाकिस्तान भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

ग्रीन टीम को सबसे पहले मेजबान टीम यूएसए ने हराया था। अब उसे भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उस पर पहले दौर से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पसंद रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें टूर्नामेंट में कम से कम दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन ग्रीन टीम की लगातार दो हार के बाद उनका सपना अधर में लटकता नजर आ रहा है। कुछ प्रशंसक निराश भी हैं।

अगर आप भी भारत-पाकिस्तान का मैच फिर से देखना चाहते हैं, तो निराश न हों। पाकिस्तान के ‘सुपर 8’ में पहुंचने की अभी भी संभावना है। ग्रीन टीम को बस अपने बचे हुए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

इसके अलावा उसे यह दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए। इसके बाद पाकिस्तान और यूएसए में से जिस टीम का रन रेट अच्छा होगा, उसे भारत के साथ ‘सुपर 8’ में एंट्री मिल जाएगी।

पाकिस्तान के बचे हुए दो मैच इस प्रकार हैं

11 जून – पाकिस्तान बनाम कनाडा

16 जून – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

यूएसए के बचे हुए मैच

12 जून – यूएसए बनाम भारत

14 जून – यूएसए बनाम आयरलैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here